Sunday, December 3, 2023

World Cup Final: मैदान में घुसाने वाले विराट के फैन पर केस दर्ज, फिलिस्तीन का समर्थक जॉन ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है

World Cup Final : अहमदाबाद पुलिस ने रविवार को उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन किया और विराट कोहली को गले लगाया था.

World Cup Final
World Cup Final

फिलिस्तीन का समर्थक था विराट का फैन

गिरफ्तार किया गया विराट कोहली का फैन ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है. मीडिया को दिए अपने बयान में उसने कहा “मेरा नाम जॉन है…मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं, मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं..” यह घटना पहले ड्रिंक ब्रेक से पहले हुई. स्टेडियम में उस वक्त खचाखच भरा हुआ था, टीवी पर करोड़ों लोगों ने देखा कि एक आदमी मैदान में दौड़ रहा था और उसकी शर्ट पर “फिलिस्तीन में बमबारी बंद करो” लिखा था और फिलिस्तीन का झंडे को उसने मास्क के जैसे पहना था. उसकी टी-शर्ट के दोनों ओर स्लोगन लिखे हुए थे.टी शर्ट के आगे ‘फलस्तीन पर बमबारी बंद करो’ और पीछे ‘फलस्तीन को बचाओ’ लिखा था.

World Cup Final में पकड़े गए व्यक्ति का नाम वेन जॉनसन

विराट के फैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि शख्स का नाम वेन जॉनसन है और वह चीनी फिलिपिनो मूल का आस्ट्रेलियाई है. उसे गिरफ्तार कर चंद खेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अपने आयोजन के दौरान किसी भी राजनीतिक नारे बाजी की अनुमति नहीं देती है और भारत में भी इसकी अनुमति नहीं है. हलांकि जॉनसन विदेशी नागरिक है तो अभी ये साफ नहीं है कि उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाएगी.

इजरायल और हमास की जंग का मामला उठाया

इजराइल और फिलिस्तीन आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच 7 अक्टूबर से लड़ाई चल रही है. इसकी शुरुआत उस वक्‍त हुई थी जब हमास से अप्रत्याशित हमला करते हुए कई इजरायली नागरिकों को मार डाला था और 200 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाया था. इसके साथ ही हमास ने इजरायल पर 5000 से अधिक रॉकेट दागे थे और 1400 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद इजरायल ने हमला बोला था. हमास ग्रूप और इजरायल युद्ध पर लोग अपनी अलग-अलग राय रखते है. हलांकि ज्यादातर लोगों को मानना है कि हमास और इजराइल के युद्ध में बेकसूर फिलिस्तीनियों की मौत हो रही है. खासकर बच्चों की जिनका कोई गुनाह नहीं है.

ये भी पढ़ें-रोहित शर्मा के आंसू और सीराज का फूट-फूट के रोना देख टूटा फैन्स का दिल, कहा-मैच हारे हो दिल नहीं

Latest news

Related news