Aurangzeb Grave Row:महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब के मकबरे पर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है. हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर राज्य सरकार ने ढांचे को हटाने की मांग नहीं मानी तो इसका हश्र “बाबरी मस्जिद जैसा” होगा.
नागपुर जिला कलेक्टर के बाहर बजरंग दल का प्रदर्शन
सोमवार को औरंगजेब की मजार पर सुरक्षाकर्मी तैनात देखे गए. औरंगजेब की मजार हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने सोमवार को नागपुर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया.
बजरंग दल के नेता नितिन महाजन ने रविवार को महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो कब्र का भी वही हश्र होगा जो बाबरी मस्जिद का हुआ था.
संभाजीनगर में, (औरंगजेब की) कब्र की पूजा की जा रही है-बजरंग दल
महाजन ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “संभाजीनगर में, (औरंगजेब की) कब्र की पूजा की जा रही है. संभाजी के हत्यारे की कब्र बनाई जा रही है… जब ऐसी कब्रों की पूजा की जाती है, तो समाज भी उसी तरह विकसित होता है… उस समय हम असहाय थे… लेकिन अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मांग कर रहे हैं कि इसे हटाया जाना चाहिए… 17 मार्च को हम सरकार से मांग करेंगे कि इसे हटाया जाना चाहिए… अगर वे इसे हटाते हैं तो हम सरकार का अभिवादन करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो वीएचपी और बजरंग दल सड़कों पर उतरेंगे और एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.”
सरकार कब्र नहीं हटाती है, तो हम कारसेवा करेंगे-बजरंग दल
महाजन ने आगे कहा, “और हम जानते हैं कि जब हिंदू समुदाय अपने अस्तित्व को लेकर आंदोलन करता है तो क्या होता है, हम सभी ने देखा कि बाबरी ढांचे को हटाने के लिए अयोध्या में क्या हुआ… अगर सरकार कब्र नहीं हटाती है, तो हम कारसेवा करेंगे और खुद ऐसा करेंगे.”
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और गोशामहल विधायक टी राजा सिंह ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर औरंगजेब की कब्र के रखरखाव पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा खर्च किए गए धन की विस्तृत जानकारी मांगी थी. सिंह के 15 मार्च के पत्र में रखरखाव, सुरक्षा और अन्य संबंधित लागतों सहित पिछले कुछ वर्षों में हुए खर्चों का विस्तृत ब्योरा मांगा गया था.
विहिप, बजरंग दल शांति नहीं चाहते- कांग्रेस
औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा कि बजरंग दल और विहिप नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहें.
एएनआई ने वडेट्टीवार के हवाले से कहा, “उनके (विहिप और बजरंग दल) पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है…वे नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहें…वे राज्य के विकास की गति को धीमा करना चाहते हैं…मैं उनसे कहना चाहूंगा कि औरंगजेब 27 साल तक यहां रहा और वह राज्य के लिए कुछ नहीं कर पाया; अब उसकी कब्र हटाने के बाद उन्हें क्या मिलेगा.”
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति तनावपूर्ण है, उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और उन्होंने कुछ ऐसे मुद्दे गिनाए जिन्हें सरकार छिपा रही है.
Aurangzeb Grave Row: रोजी-रोटी के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश-कांग्रेस
पाटिल ने कहा, “बिजली और पानी न मिलने से किसान आत्महत्या कर रहे हैं… बेरोजगारी बढ़ गई है… इन सभी मुद्दों को छिपाने के लिए भाजपा हिंदू और मुसलमान के नए मुद्दे लेकर आती है… उन्होंने लोगों को पीएफ और पेंशन योजनाओं से हटाकर शेयर बाजार की ओर मोड़ दिया… और अब, 5 महीने के भीतर, आम आदमी गरीब हो गया है… लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए उन्हें ऐतिहासिक विषयों में उलझाया जा रहा है… लोग इस बार उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्हें असली मुद्दों पर चर्चा करनी होगी.”
ये भी पढ़ें-Bihar Vidhansabha: ‘खून की होली खेली गई’-कानून व्यवस्था को लेकर सदन में विपक्ष ने की नारेबाज़ी