दरभंगा, (रिपोर्टर-सुभाष शर्मा), बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाइये की दरभंगा जिला में मोरो थाना को असमाजिक तत्व ने आग लगाने का प्रयास किया. बदमाशों की ये कोशिश थाना में लगी CCTV कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
सीसीटीवी में क्या कैद हुआ
मोरो थाना में लगे CCTV कैमरे की फुटेज में रात 12:21 से 12:54 के बीच एक युवक आपत्तिजनक समान के साथ नज़र आ रहा है. युवक हाथ में सामान लेकर थाना परिसर में प्रवेश करते है. लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाता है. फिलहाल पुलिस CCTV कैमरे में दिख रहे व्यक्ति की पहचान में जुटी है.
रिजर्व गार्ड के सक्रियता से टली वारदात
नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया की रविवार मध्य रात्रि में मोरो थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना दी गया की मोरो थाना के परिसर में असामाजिक तत्व के द्वारा आग लगाने का प्रयास किया गया है. वही उन्होंने बताया थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि ये घटना थाना के रिजर्व गार्ड के सक्रियता के चलते टल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन शुरू की गई.
जांच में लापरवाही पाई गई तो होगी कार्रवाई
वही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने ये भी बताया कि थाना में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया है. फुटेज में घटना करते हुए एक युवक 12:21 से 12:54 के बीच उसकी गतिविधि सीसीटीवी में सम्पूर्ण रूप से कैद हुई है. उसके पहचान करने की कोशिश हम लोग कर रहे है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा की इस घटना को बचाने का क्या प्रयास किया गया. संतरी या ओडी पदाधिकारी के द्वारा शीघ्र ही हम इसकी जांच कर रहे है. किसी प्रकार का अगर कमी सतर्कता में दिखाई देती है तो विधि संवत करवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-RJD on Mandir: अयोध्या में बीजेपी ब्लास्ट करवा सकती है-अजय यादव, कलम और किताब…