Monday, November 17, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, गुजरात से आया था शख्स..

- Advertisement -

Attack on Rekha Gupta : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान हमला कर दिया गया. हमले से बचते हुए उनके सिर मे चोट आई . फिलहाल उन्हे प्राथमिक उपचार के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर आरोपी की पहचान राजकोट (गुजरात) के  41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है.

Attack on Rekha Gupta : परिजन को जेल से छुड़ाने का अर्जी लेकर आया था जनता दरबार

दिल्ली सीएम पर हमला उस समय हुआ जब वो जन सुनावई कर रही थी.  चश्मदीदों के मुताबिक दिल्ली सीएम पर हमला करने वाला व्यक्ति भी जन सुनवाई के दौरान हॉल में ही मौजूद था. वो अपने कागजात लेकर सीएम के पास पहुंचा और कागज देने के बाद हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की. अपने उपर अचानक हुए हमले से सीएम रेखा गुप्ता हड़बड़ा गई और बचने की कोशिश में उनके सिर पर टेबल से चोट लग गई.

शुरुआती तफ्तीश से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक हमलावर का नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया है.उम्र 41 साल है और ये गुजरात के राजकोट का रहने वाला है.

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक इस आरोपी  शख्स का  कोई रिश्तेदार  परिजन जेल में है. उसे जेल से छुड़वाने की लिए अर्जी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आया था. गिरफ्तार व्यक्ति का केस कोर्ट में चल रहा है. दिल्ली पुलिस गुजरात पुलिस से संपर्क कर आरोपी के बारे में और जानकारियां इकट्ठी कर रही है.जानकारी इकट्ठा करने के लिए उसका आधार कार्ड जारी किया गया है.

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी है नाराज

गुजरात पुलिस की पूछताछ में आरोपी की मां ने बताया कि वो आवारा कुत्तों को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट से बेहद नाराज था और फैसले के बाद ही दिल्ली के लिए निकला था. मां का कहना है कि वो मानसिक रुप से बीमार है, लेकिन पशुओं से बेहद प्यार करता है. आरोपी के बाहद साधारण परिवार से आता है. रिक्शा चलाकर पर  परिवार अपना भरण पोषण करता है. इस पूछताछ के बाद राजकोट पुलिस आरोपी की मां को पुलिस स्टेशन लेकर गई है जहां उनसे और    पूछताछ की जायेगी . मां ने बताया कि उन्हें ये पता नहीं पता था कि वो दिल्ली में मुख्यमंत्री से मिलने जायेगा.

 किसी राजनीतिक दल से है आरोपी का कनेक्शन ?

भाजपा के प्रवक्ता प्रवीन शंकर ने बताया कि फिलहाल इस शख्स का किसी राजनीतिक दल से संबंधित होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उसके हमले से पहले दिए गए बयान से ऐसा लगता है कि वो किसी पार्टी से असंतुष्ट है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा थप्पड़ नहीं मारा

घटना को लेकर सनससनी फैली हुई है. कुछ लोग कह रहे हैं कि आरोपी ने सीएम गुप्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की लेकिन दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री का हाथ खींचने की कोशिश की, जिसके कारण  धक्का-मुक्की हुई और बचने की कोशिश में उनका सिर टेबल के कोने से टकरा गया. शख्स ने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा था. वीरेंदिर सचदेवा ने कहा कि अचनाक हुए हमले से मुख्यमंत्री लगदभग दसमे की स्थिति में हैं. हलांकि उन्होने कहा कि रेखा गुप्ता एक ‘मजबूत महिला’ महिला हैं और आगे बी वो अपने दैनिक कामकाज और जनसुनवाई इसी तरह पूरी निष्ठा से जारी रखेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news