Paris Olympics 2024 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज Paris Olympics 2024 का आगाज होने जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बीच राजधानी पेरिस से एक बड़ी खबर आई है. यहां हाई स्पीड ट्रेन नेटवर्क में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी Paris high speed rail attacked की खबरें आ रही है.
सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक ये हमला कुछ लोगों ने जान बूझकर Paris Olympics 2024 के उद्घाटन को रोकने के मकसद से किया है. हमले के बाद हजारो लोग जो ओलंपिक्स के उद्घाटन समारोह में जाने के लिए निकले थे, वे रास्तों मे ही रोक दिये गये हैं.

Paris Olympics 2024 : फ्रांस में हाइ स्पीड ट्रेन पर हमला, तोड़ फोड और आगजनी
फ्रांस की रेल कंपनी ने हमले को लेकर दिये बयान में कहा है कि रेल लाइनों को निशाना बनाकर “दुर्भावनापूर्ण हमले” किये गये हैं, जिसकी वजह से ओलंपिक से पहले पेरिस में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. समाचार एजेंसी AFP के हवाले आ रही खबरों के मुताबिक हाइस्पीड ट्रेन्स पर हमले के बाद करीब 8 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं.
हमले के बाद 8 लााख लोग प्रभावित
फ्रांस की सरकारी रेलवे ऑपरेटिंग एजेंसी SNCF ने बयान जारी करके कहा है कि तोड़फोड़ करने वालों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व से जोड़ने वाली रेलवे लाइन्स को अपना निशाना बनाया है. ये हमला ऐसे समय में किया गया हैं जब पेरिस में ओलंपिक खेलों का शुभारंभ होने वाला है और वीकेंड में ओलंपिक्स के लिए आने वालों के संख्या बढ़ने वाली थी. सरकारी एजेंसी के मुताबिक इस हमले के बाद पूरे देश में रेल परिचालन बुरी तरह से बाधित हो जाएगी.
टीजीवी नेटवर्क को पंगु बनाने के लिए किया गया बड़ा हमला- SNCF
समाचार एजेंसी AFP को SNCF ने बताया कि ये हमला टीजीवी नेटवर्क को पंगु बनाने के लिए किया गया बड़ा हमला है. इसकी वजह से कई रेल रुट पर रेलवे यातायात को रद्द करना पड़ा है. अब ये स्थिति कम से कम पूरे वीकेंड मे बनी रहेगी. तब तक पुरे रेलल यातयात मार्ग की मरम्मत ना हो जाये, तबतक रेलवे परिचालन का काम ठप्प रहेगा.
फ्रांस की सरकारी रेलवे ऑपरेटर ने हमले के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि रात के अंधेरे में ये हमले दुर्भावनापूर्ण हरकत है. इसकी वजह से अटलांटिक के उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुई हैं. हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर हुए हमले में महत्वपूर्ण केबलों को छिन्न भिन्न कर दिया गया है, उसे जलाकर नष्ट करने की कोशिश की गई है. फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी लाइन पर एक को सरकारी एजेंसी ने सूझबूझ से टाल दिया. सरकारी रेल ऑपरेटर का कहना है कि इन हमलों से इस वीकेंज पर लगभग 8 लाख फ्रांसीसी नागरिकों की छुट्टियां प्रभावित हुई हैं.