Thursday, April 24, 2025

Chandershekar Ravan: चंद्रशेखर रावण को लगी गोली, देवबंद में कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हमला

सहारनपुर :आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण की गाड़ी पर फाइरिंग  की खबर है. चंद्रशेखर देवबंद में गांधी कालोनी में किसी प्रोग्राम में आये थे. लौटते वक्त ये हमला हुआ है. हमालावर हमला कर फरार होने में कामयाब रहे.

चंद्रशेखर को गोली के छर्रे लगे हैं

बताया जा रहा है कि, देवबंद के स्टेट हाईवे के पुल के नीचे सर्विस लेन से गुज़र रही चंद्रशेखर की फॉर्च्यूनर गाड़ी के बराबर में आई एक डिजायर गाड़ी से चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग की. इस फायरिंग में चंद्रशेखर घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी मरहम पट्टी हुई है. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर को गोली के छर्रे लगे हैं.

हमले में गाड़ी के शीशे टूटे

चंद्रशेखर की गाड़ी पर हुई गोली बारी के बाद जो तस्वीरें सामने आई है उसमें साफ नज़र आ रहा है कि उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए है. और गाड़ी पर गोलियों के निशान भी दिखाई दे रहे हैं.

प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म- शिवपाल यादव

हमले के फौरन बाद समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है. शिवपाल ने लिखा, “प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार.

ये भी पढ़ें-Congress meet on Chhattisgarh: दिल्ली में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं ने…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news