Sunday, February 23, 2025

Shame on Humanity :कर्जा वापस ना करने पर 40 साल शख्स ने 11 साल की बच्ची से की शादी, हुआ गिरफ्तार

सीवान : 21वीं सदी के हिंदुस्तान में ये सोचना भी मुश्किल है कि कोई शख्स एक गरीब से कर्ज की वसूली ना कर पाने पर उसकी बेटी हड़प लेने जैसा क्रूर Atrocity ) काम करेगा. अभी तक ऐसी बातें पिछड़े सामंती समाज में  देखी या सुनी जाती थी लेकिन बिहार के सीवान जिले में हुई एक (Atrocity ) की घटना ने सबको चौंका दिया है. ऐसी क्रूरता (Atrocity) की घटना किसी भी विकासशील समाज को शर्मासार करने वाली है.

कर्ज ना चुका पाने पर 11 साल की बेटी से जबरन शादी

मामला बिहार के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र का है. यहां बुच्ची देवी नाम की महिला ने अपने रिश्तेदार देवर  महेंद्र पांडेय से 2 लाख रुपया कर्ज के तौर पर लिया था. काफी दिनों तक जब महिला ने अपने रिश्तेदार के पैसे वापस नहीं किये तो रिश्तेदार ने पैसा वापस करने के लिए दवाब बनाना शुरु किया,लेकिन गरीबी के कारण महिला पैसा वापस नहीं कर पाई.

पढ़ाई लिखाई कराने के नाम पर बच्ची को रखा था अपने पास

रिश्तेदार ने महिला के सामने एक प्रस्ताव रखा कि वो उसकी 11 साल की बेटी को अपने पास रखना चाहता है.अपने पास रखकर वो बच्ची को पढ़ाये लिखायेगा.रिश्ते में महेंद्र पांडेय बच्ची का चाचा लगता था. महिला मान गई और उसने अपनी बेटी को रिश्तेदार चाचा के पास छोड़ दिया. लड़की रिश्तेदार चाचा के पास रहने लगी. लेकिन बताया जा रहा है कि कर्ज में  दिये पैसे वापस ना मिलता देख एक दिन 40 साल के इस रिश्तेदार ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली इस 11 साल की मासूम से जबरन शादी रचा ली. 40 साल का महेंद्र पांडेय पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता भी था.इसके बावजूद केवल महिला से पैसे की वसूली के लिए उसने ये 11 साल की मासूम से शादी (Atrocity)रचा ली.

वायरल वीडियो पर पोक्सो (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज

शादी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो पुलिस के पास पहुंची. महिला के मुताबिक पहले तो पुलिसवालो ने कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन जब वायरल वीडियो दिखाया गया तब पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हिरासत में रहने के बावजूद दे रहा है धमकी

आरोपी महेंद्र पांडेय पुलिस की हिरासत में है इसके बावजूद वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पीडित बच्ची की मां के मुताबिक आरोपी महेंद्र पांडेय फोन पर उसे धमकिया दे रहा है कि अगर उसने बात बढ़ाई तो  अंजाम बुरा होगा.इस सबके बीच बच्ची परेशान है और अपने परिवार में वापस जाना चाहती है. बच्ची का मां ने मैरवा थाना में महेंद्र पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है . पुलिस के एक्शन में आने के बाद बच्ची को महेंद्र पांडेय के चंगुल से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरप्तार किया है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news