प्रयागराज : अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस की गिरफ्त में कभी भी आ सकती है. गंगा यमुना के कछारों में अभी भी शाइस्ता परवीन पुलिस से बचने के लिए भाग रही है.
बुर्का में छिप कर भाग रही है शाइस्ता
पुलिस सूत्रों का कहना है कि धूमनगंज क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि गंगा और यमुना उसके दो तरफ से बहती है. इनके तटवर्ती इलाके ज्यादातर सुनसान हैं. साथ ही अतीक अहमद की बिरादरी के लोग काफी संख्या में यहां बसे हैं. इसके अलावा बुर्का शाइस्ता परवीन का सबसे बड़ा हथियार है, जिसकी आड़ में वह बच निकलती है. वह लगातार अपना ठिकाना भी बदल रही है.
अतीक के करीबी कर रहे हैं मदद
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात संभावना बहुत कम है कि शाइस्ता परवीन अपने इस सुरक्षित क्षेत्र से निकलकर बाहर गई है. उनका मानना है कि गंगा और यमुना के कछार में उसकी बिरादरी के लोग अभी भी उसको संरक्षण दे रहे हैं. अभी अभी भी अतीक के करीबी लोग शाइस्ता को छिपने के लिए घर और खाने के लिए भोजन दे रहे हैं. फिलहाल वो किसी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रही है. इतना तय है कि एक जगह पर वो ज्यादा दिन नहीं रुक रही है. पुलिस से बचने के लिए शाइस्ता परवीन लगातार अपना ठिकाना बदल रही है.
जल्द ही कानून के शिकंजे में होगी शाइस्ता
लोकल इंटेलिजेंस और अपने मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस लगातार शाइस्ता परवीन को पकड़ने की कोशिश कर रही है. एक ठिकाने पर पुलिस पहुंचती है तब तक शाइस्ता दूसरे ठिकाने पर पहुंच जाती है. पुलिस और शाइस्ता के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि शाइस्ता परवीन का ये खेल बहुत जल्दी खत्म होने वाला है. क्योंकि पुलिस शाइस्ता परवीन से कुछ ही दूर है. एक-दो दिन में वह कानून के शिकंजे में होगी.