बिहार विधानसभा में जमकर हंगामे के बाद सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया, बीजेपी ने वेल में पहुँच कर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी भी की.
नेता प्रतिपक्ष ने लगाया सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि, “घटना होने से पहले सरकार सजग क्यों नहीं थी? संबंधित थानाध्यक्ष पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई? ताजिया निकलने के दौरान नहीं होती है पत्थरबाजी? लेकिन रामनवमी जुलूस के दौरान क्यों ? हिन्दू के साथ सरकार का ये रवैया क्यों? “
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सासाराम में एक तरफ थानाध्यक्ष माइक लगाकर प्रचार कर रहे थे कि धारा 144 लगी है वहीं डीएम ने कहा कि सासाराम में धारा 144 नहीं लगा हुआ है, ये दोहरी नीति व तुष्टिकरण क्यों?
आरजेडी ने लगाया बजरंग दल और आरएसएस पर दंगे का आरोप
वहीं सीपीएम माले समेत आरजेडी विधायक अजय कुमार ने सदन में कहा कि दंगा कराने के पीछे बजरंग दल और RSS की भूमिका है. आरजेडी के ही एक और विधायक मुकेश कुमार रौशन ने भी कहा कि नालंदा और सासाराम में सुनियोजित तरीके से बजरंग दल की ओर से हिंसा की गई है.
विधानसभा परिसर में बीजेपी ने किया प्रदर्शन
सुबह नालंदा और सासाराम में हुई हिंसक झड़प को लेकर बीजेपी ने विधानसभा के पोर्टिको में भी प्रदर्शन किया था. बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही थी. दंगाई सरकार हाय-हाय, हिन्दुविरोधी सरकार इस्तीफा दो के नारे भी लगाए गए.
बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया, बीजेपी वेल में पहुँच कर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं. सदन शुरु होने से पहले बीजेपी ने बाहर भी हंगामा किया.#BiharViolence #Bihar #Biharsharif pic.twitter.com/IhuJuwTBqL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 3, 2023
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: दोपहर 2 बजे मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी