Friday, January 16, 2026

Volcano Hayli Gubbi: ज्वालामुखी की राख भारत पहुंची, कई उड़ानें रद्द, जानिए IMD ने क्या कहा?

इथियोपिया से आई ज्वालामुखी की राख ने भारत में फ्लाइट ऑपरेशन पर असर डाला है. रविवार को इथियोपिया के अफार लंबे समय से शांत ज्वालामुखी हेली गुब्बी Volcano Hayli Gubbi के फटने से एक राख का बादल बन गया. जो लाल सागर के पार यमन और ओमान की ओर बढ़ने लगा और सोमवार देर शाम भारत में आया और रात करीब 11 बजे दिल्ली पहुंचा.

भारत के किन हिस्सों को प्रभावित करेगी ज्वालामुखी की राख

राख का बादल जैसे-जैसे भारत पहुंचा, मौसम एजेंसियां इसके रास्ते को ट्रैक करना शुरु किया. फोरकास्ट मॉडल्स ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा पर राख के असर का अनुमान लगाया है. इंडियामेटस्काई वेदर के अनुसार, यह बादल बाद में हिमालय और उत्तर प्रदेश में आस-पास के तराई बेल्ट पर असर डालेगा.
इंडियामेटस्काई वेदर ने ये भी कहा कि इस बादल में राख, सल्फर डाइऑक्साइड और बारीक चट्टान के कण हैं.
राख का बादल उत्तर भारत में 100-120 km/h की स्पीड से और 15,000-25,000 फीट की ऊंचाई पर घूम रहा है, और 45,000 फीट तक भी जा सकता है.

राख का बादल भारत से कब निकलेगा? यह आगे कहां जाएगा?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि राख का बादल अब चीन की ओर बढ़ रहा है. इसके मंगलवार को 14:00 GMT (लोकल टाइम शाम 7:30 बजे) तक भारत से निकलने की उम्मीद है.
IMD ने पहले के अपडेट में कहा था कि इथियोपिया के अफ़ार इलाके में ज्वालामुखी फटने से बना राख का बड़ा गुबार लगभग 45,000 फ़ीट ऊपर उठ गया था.

Volcano Hayli Gubbi: राख के चलते कई उड़ानें रद्द

इथियोपिया से आई ज्वालामुखी की राख ने भारत में फ्लाइट ऑपरेशन पर असर डाला है. फ्लाइट में रुकावट के बारे में एयरलाइंस को DGCA की एडवाइजरी की. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइंस से कहा है कि वे ज्वालामुखी की राख से प्रभावित इलाकों और फ़्लाइट लेवल से पूरी तरह बचें, और नई एडवाइज़री के आधार पर फ़्लाइट प्लानिंग, रूटिंग और फ़्यूल से जुड़ी बातों को एडजस्ट करें.

एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल

एयर इंडिया ने सोमवार से कम से कम 11 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं और उन प्लेन्स की एहतियात के तौर पर जांच कर रही है, जो इथियोपिया में ज्वालामुखी की एक्टिविटी की वजह से राख के गुबार वाली जगहों के ऊपर से उड़े थे.
एयर इंडिया ने कहा कि उसने मंगलवार को चार फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं — AI 2822 (चेन्नई-मुंबई), AI 2466 (हैदराबाद-दिल्ली), AI 2444 / 2445 (मुंबई-हैदराबाद-मुंबई) और AI 2471 / 2472 (मुंबई-कोलकाता-मुंबई).

अकासा फ़्लाइट कैंसिल

अकासा ने कहा कि उसने दो दिनों के दौरान जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी जैसे मिडिल ईस्ट डेस्टिनेशन के लिए शेड्यूल्ड फ़्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं.

इंडिगो पर नहीं पड़ा ज्वालामुखी की राख के बादल का असर

इंडिगो ने सोमवार शाम को एक एडवाइज़री जारी की, जिसमें कहा गया कि उसकी टीमें इंटरनेशनल एविएशन बॉडीज़ के साथ कोऑर्डिनेशन में सिचुएशन पर करीब से नज़र रख रही हैं. एडवाइज़री में लिखा था, “हम सेफ़ और भरोसेमंद ऑपरेशन पक्का करने के लिए सभी ज़रूरी सावधानियों के साथ पूरी तरह तैयार हैं.”
ज्वालामुखी की राख के बादलों की वजह से इंडिगो की किसी भी फ़्लाइट पर असर पड़ने की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराने आ रहे पीएम मोदी मोदी,आयोध्या के सांसद को मंदिर से न्योता मिलने का इंतजार

Latest news

Related news