हैदराबाद(HYDERABAD)
राजनीति के मैदान में हर दिन कोई ना कई नया बवाल होता रहता है और इन बयानों पर बतरस के लिए सोशल मीडिया तैयार बैठा रहता है.
आज का ताजा बयान
टीआरएस विधायक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविथा ने आज एक बयान दिया “ अरविंद जी कीचड़ की तरह हैं, कीचड़ में हम पत्थर नहीं मारते हैं. बहुत छिछोरे किस्म के आदमी हैं वो..लेकिन आज उन्होंने एक आरोप लगाया इसलिए जनता को सफाई देने के लिए आज मैं यहां आई हूं.वर्ना उनका नाम लेने लायक भी वो नहीं हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी में इस तरह के नेता भी हैं. आप राजनीति का स्तर मत गिराइये, सब लोग अलग अलग बोलते रहेंगे इसका मतलब ये नहीं है कि अब उनके उपर ईडी और सीबीआई प्रयोग करो.”
दरअसल के कविथा ने ये बयान बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के लगाये आरोप के जवाब में दिया है . अरविंद धर्मपुरी ने गुरुवार को के कविथा के बारे में बयान दिया था कि “ TRS MLC और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविथा ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी.”
बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के बयान के बाद आरोप है की टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने धर्मपुरी के घर पर हमला किया और तोड़ फोड़ भी की.
दोनो तरफ से जुबानी जंग जारी है लेकिन जब के कविथा ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी तो कई लोगों ने उसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जोड़ दिया और जैसा कि अक्सर होता है नेटिजन्स ने अपनी क्रियेटिव सोच के साथ मजे लेने लेने शुरु कर दिये हैं.
देखिये ट्वीटर पर लोग किस तरह से TRS विधायक कविथा को अपनी बात साफ तरीके से रखने के लिए कह रहे हैं
मस्तराम नाम के यूजर ने अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाते हुए लिखा है.. कविथा जी कृपया पूरा नाम लीजिये.. वर्ना लोग किसी और को समझ लेंगे
Kavitha Ji pls call the full name kyunki ek aur aise hi Arvind Ji hain aur who bhi Chhichhora kisam ke aadmi hai pic.twitter.com/eJwanhfsrY
— Mastram (@mastram80) November 18, 2022
लोग लगतार के कविथा के बयान के बहाने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लपेट रहे हैं.
लोगों ने इसी बहाने गुजरात चुनाव में अरविंद केजरावील को घेरना शुरु कर दिया है