सोमवार (13 मई) से खामोश रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिर चुप्पी तोड़ दी. शनिवार शाम पांच बजे दिल्ली के सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी Arvind Kejriwal’s dare to PM कि वो कल यानी रविवार को दिल्ली के आईटीओ पर बने बीजेपी मुख्यालय अपने नेताओं के साथ आ रहे हैं. पीएम जिसे चाहे उसे गिरफ्तार कर लें. सीएम केजरीवाल ने अपनी सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में अपने पूर्व पीए की गिरफ्तारी के बाद ये बयान दिया है.
Arvind Kejriwal’s dare to PM, कल (रविवार) 12 बजे BJP मुख्यालय आ रहा हूं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आप देख सकते हैं कि वे किस तरह AAP के पीछे पड़े हैं वो हम सब को जेल में डालना चाहते हैं…मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप यह ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रहे …कल मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों के साथ दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। आप जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं..”
Modi को केजरीवाल की चुनौती 🔥
मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं – आप ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं।
कल मैं अपने सभी शीर्ष नेताओं, विधायकों, सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे BJP मुख्यालय आ रहा हूं।
आप जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/iMUQR6fTkK
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल सोमवार (13 मई) को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मलीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में अपने साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था. राज्यसभा सांसद ने केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. 13 मई को स्वाति ने दो बार पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल भी किया और खुद सिविल लाइन्स थाने भी गई. लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.
इस घटना के दूसरे दिन बीजेपी महिला मोर्चा ने स्वाति के लिए इंसाफ मांगते हुए प्रदर्शन किया. उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए बिभव कुमार के खिलाफ नोटिस जारी किया. इसी दिन आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर घटना की पुष्टि की और कहा कि सीएए उचित कार्रवाई करेंगे. वो शाम को स्वाति मालीवाल से मिलने भी पहुंचे
बुधवार को दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति का बयान लेने उनके घर गई. जिसके बाद उनका मेडिकल भी कराया गया.
गुरुवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई. एफआईआर में स्वाति ने केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया.
शुक्रवार स्वाति मालीवाल ने तीस हज़ारी कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया. इसी दिन शाम को एक वीडियो सामने आया जिसमें स्वाति मालीवाल केजरीवाल के घर में सुरक्षा कर्मियों को धमकाती और केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को अपशब्द बोलती सुनाई दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद आप की दिल्ली से मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता की और कहा कि स्वाति बीजेपी का मोहरा है और उनका निशाना सीएम केजरीवाल थे. लेकिन घटना के समय केजरीवाल घर पर नहीं होने के चलते बच गए.
शनिवार सुबह एक और वीडियो सामने आया जिसमें स्वाति मालीवाल एकदम ठीक हालत में सीएम केजरीवाल के घर से निकलती नज़र आ रही है. इस वीडियो के बाहर आने के साथ ही पुलिस ने केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बिभव कुमार के वकील ने पुलिस को ईमेल लिख जांच में सहियोग करने की बात कही साथ ही कहा कि उनके मुवक्किल ने भी 13 मई को एक शिकायत दी है उसे भी संज्ञान में ले.
ये भी पढ़ें-Fifth Phase Voting: थम गया प्रचार, 20 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर पड़ेंगे वोट