दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सीबीआई से नोटिस भेज 16 अप्रैल यानी रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद अरविंद केजरिवाल ने कहा कि, “मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए. इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है.”
टार्चर कर झूठे बयान देने को मज़बूर कर रही है सीबीआई-केजरीवाल
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “लोगों को टार्चर किया जा रहा है. मारा पीटा जा रहा है. झूठे बयान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. एक चंदन रेड्डी हैं, जिन्हें इतना मारा गया कि इनके कान के पर्दे तक फट गए हैं. इन पर दबाव बनाया गया झूठा बयान दर्ज कराने के लिए. उन्होंने पूछा है कि आखिर ईडी की ओर से क्या दबाव डाला जा रहा है, क्या ईडी इसका जवाब देगी?”
केजरीवाल ने नोटिस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कि और और उसे ट्वीट कर लिखा, “मुझे सीबीआई से समन मिला है. मैं निश्चित रूप से इसका सम्मान करूंगा. उसी पर मेरी प्रेस कांफ्रेंस”
“I have received summons from CBI. I will certainly honour it. My press conference on the same”
-Watch CM @ArvindKejriwal LIVE 👇🏼https://t.co/UeLCXQslQ6
— AAP (@AamAadmiParty) April 15, 2023
नोटिस पर बोले नीतीश- केजरीवाल ने अच्छा काम किया किया है
वहीं केजरीवाल को सीबीआई नोटिस मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग केजरीवाल को उनके काम के लिए जानते है. उन्होंने अच्छा काम किया है.
वहीं केजरीवाल को सीबीआई नोटिस मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग केजरीवाल को उनके काम के लिए जानते है. उन्होंने अच्छा काम किया है. #Kejriwal #KejriwalJhukegaNahi #ArvindKejriwal #DelhiLiquorScam #अरविन्द_केजरीवाल pic.twitter.com/6RUmGMfgVw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 15, 2023
ये भी पढ़ें-अतीक के बाद आज मुख्तार और सांसद अफ़ज़ाल अंसारी का होगा हिसाब, कोर्ट करेगा…