शुक्रवार जेल से रिहा होने के बाद आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी श्री हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। LIVE https://t.co/xTQIUp9hMn
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
हमें देश को तानाशाही से बचाना है- Arvind Kejriwal
शुक्रवार तिहाड़ से रिहाई के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करने हुए केजरीवाल ने कहा था, “मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपने मुझे अपना आशीर्वाद दिया. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्हीं की वजह से मैं आपके सामने हूं. हमें देश को तानाशाही से बचाना है…”
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने समर्थकों से अपील की कि वो शनिवार को सुबह हनुमान जी के दर्शन के लिए आए. सीएम केजरीवाल ने कहा, ”कल सुबह 11 बजे हम कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.”
1 जून तक मिली है जमानत
शुक्रवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हो गए है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम ज़मानत दे दी है. केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने क लिए जमानत दी गई है.
केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तें भी रखी है. केजरीवाल को अंतरिम जमानत चुनाव के बाकी चरणों में प्रचार में शामिल होने के लिए दी गई है. वो आम आदमी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रचार कर सकेंगे. हलांकि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने की इजाज़त नहीं दी गई है. आपको बता दें दिल्ली में 25 मई और पंजाब में 1 जून को मतदान होगा.
ये भी पढें-कांग्रेस पार्टी के शासन के कारण घटी हिन्दू आबादी- मुख्यमंत्री धामी