Arvind Kejriwal : दिल्ली में यमुना के पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के दिये बयान पर चुनाव आयोग की तरफ से किए जा रहे सवालों को लेकर अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “अगर मुख्य चुनाव आयुक्त को राजनीति ही करनी है तो दिल्ली की किसी विधानसभा से चुनाव लड़ लें. मुझे नहीं लगता कि चुनाव आयोग को कभी इतना बर्बाद किया गया है. मुझे पता है कि वे मुझे दो दिन के भीतर जेल में डाल देंगे.”
Arvind Kejriwal ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर दिया बड़ा बयान
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर ये बड़ा बयान दिया. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त अपने रिटारमेंट के बाद नौकरी की तलाश में हैं इसलिए राजनीति कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल का सीईसी पर आरोप- ‘मुझे जेल भेजने की साजिश’
अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर मुख्य चुनाव आयुक्त को राजनीति करनी है, तो उन्हें दिल्ली की किसी विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहिये. हम उन्हें भी यमुना के पानी की तीन बोतलें भेज रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि चुनाव आयोग को कभी इतना बर्बाद किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि ये लोग मुझे दो दिन के अंदर जेल में डाल देंगे. उन्हें डालने दो जेल में, मुझे डर नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि देश ने इससे पहले कभी इस तरह का चुनाव नहीं देखा होगा.”
देश कभी उन्हें माफ नहीं करेगा- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से कहा कि ‘इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. राजीव कुमार ने चुनाव आयोग को जितना बर्बाद किया है, उतना किसी ने नहीं किया. मैं जनता हूं कि ये दो दिन के भीतर मुझे जेल में डालेंगे.
जिस तरह की भाषा चुनाव आयोग ने लिखी है, वह आयोग की भाषा नहीं है- अरविंद केजरीवाल
यमुना में जहर मिला पानी हरियाणा से आने के मामले में चुनाव आयोग ने जो नोटिस आम आदमी पार्टी को भेजा है. उसके बारे में केजरीवाल ने कहा कि ‘जिस तरह की भाषा चुनाव आयोग ने लिखी है, वह आयोग की भाषा नहीं है. दिल्ली के अंदर खुलेआम गुंडागर्दी मची है, चादरें बांटी जा रही है. दिल्ली की जनता ने कभी ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा. अरविंद केजरीवाल ने राजीव कुमार को चुनौती दी कि वो यमुना के पानी की तीन बोतले उन्हें भेज रहे हैं, वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो पानी पीकर दिखा दें, हम मान जाएंगे कि हमसे गलती हुई है.’
दरअसल दिल्ली में मतदान से पहले यमुना में जहर वाले बयान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होती दिखाई नहीं दी दे रही है. आयोग ने एक बार फिर से केजरीवाल से यमुना में जहर मामले में 5 सवाल पूछे हैं और इसका जवाब शुक्रवार को 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है.
अपने ही जाल में फंसे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की एक बात तो सही है कि दिल्ली का ये चुनाव खास है. एक तरफ जहां चुनाव आयोग पर बीजेपी के बयानों की अनदेखी का आरोप लगता था, तो इस बार चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने सारे बेतुके बयान दे डाले. वहीं कांग्रेस आप के खिलाफ ‘शीशमहल’ का मुद्दा उठा बीजेपी की पिच पर ही बैटिंग कर रही है. वहीं खुद को चतुर-चालाक मानने वाले केजरीवाल ने हरियाणा के जहरीले पानी का मुद्दा उठा विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे को किनारे लगा दिया और अब ठीक मतदान से पहले चुनाव आयोग से दो-दो हाथ कर वो अपने विपक्षियों को ही खेल से बाहर करने की कोशिश में हैं. लेकिन चुनाव आयोग को चाबुक अब उनके सिर पर है और शुक्रवार 11 बजे तक उन्हें अपना जवाब दाखिल करना है.