गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक 4 मिनट 10 सेकेंड की वीडियो क्लीप जारी कर कहा है कि, जल्द कथित शराब घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया जाएगा. केजरीवाल का ये वीडियो उन्हें ईडी के सामने पेश होने को लेकर मिले तीसरे सम्मन की समय खत्म होने के एक दिन बाद जारी किया गया है. बुधवार को बड़े-बड़े बीजेपी नेताओं जिसमें अनुराग ठाकुर भी शामिल थे ने केजरीवाल के ईडी के सामने पेश नहीं होने पर उन्हें भगोड़ा कहा था. बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि दिल्ली के सीएम भी जल्द जेल में होंगे. इन्हीं दावों के बाद आप पार्टी ने कहना शुरु कर दिया है कि बीजेपी के इशारे पर अब अरविंद केजरिवाल की गिरफ्तारी होगी.
ED Summon पर CM @ArvindKejriwal जी की Important Press Conference l LIVE https://t.co/sIFMLikMBh
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2024
केजरीवाल ने शराब घोटाले पर कहा कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ
अर विंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि, “पिछले दो वर्षों से, आपने कई बार शारब घोटला शब्द सुने हैं. ईडी और सीबीआई के द्वारा इस कनेक्शन में कई छापे मारे गए हैं. एजेंसियों को एक भी रुपये नहीं मिला. धन कहां चला गया? क्या यह सिर्फ हवा में गायब हो गया था? सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, ” केजरीवाल ने कहा, “कई AAP नेताओं को इस संबंध में झूठा रूप से फंसाया गया है और वे जेल में हैं, जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहता है. मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है. वे मुझे बदनाम करना चाहते हैं, झूठे आरोपों से मेरी छवि को चोट पहुँचाते हैं, ”
मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है बीजेपी-केजरीवाल
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए समन भेजे गए है और उन्हें गिरफ्तार भी इस लिए ही किया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी के पास जांच करने के लिए कुछ भी नहीं है. वे सिर्फ मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहते हैं. अन्यथा, वे मुझे चुनावों से आगे क्यों बुलाएंगे? जांच दो साल से चल रही है. सीबीआई ने मुझे आठ महीनों पहले बुलाया था. क्या मैं इसमें शामिल नहीं हुआ था? सीबीआई ने जो कुछ भी पूछा, मैंने सभी उत्तर दिए. लेकिन वे मुझे बुलाने के बहाने मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं. ”
कानूनी सम्मन मेरे पास भेजा जाता है तो मैं सहयोग करूंगा-केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सम्मन पर बोलते हुए कहा कि उनके वकीलों ने उन्हें बताया कि सम्मन अवैध थे. केजरीवाल ने कहा, “मैंने विस्तार से लिखा कि उनके सम्मन अवैध क्यों थे. लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था. क्या मुझे अवैध सम्मन का पालन करना चाहिए? अगर मुझे कानूनी सम्मन मेरे पास भेजा जाता है तो मैं सहयोग करूंगा.”
ये भी पढ़ें-Jitan Ram Manjhi: पूर्व मुख्यमंत्री ने क्यों की केके पाठक की तारीफ, जानिए मांझी…