Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को आने वाला है लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक दलों की गोलबंदी शुरु हो गई है. एक के बाद एक आ रहे एक्जिट पोल में जहां बीजेपी के बहुमत के साथ सत्ता में आने के संकेत मिल रहे है वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा एक्जिट पोल को जरिये उनके लोगों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी के मुताबिक जिस तरह के एक्जिट पोल आ रहे हैं वो एक साजिश हैं.
आम आदमी पार्टी सिर्फ़ एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक क्रांति है। AAP का एक-एक कार्यकर्ता सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने वाला है।
गाली गलौज पार्टी ने सैलून चलाने वाली कंपनियों से फ़र्ज़ी Exit Poll कराया ताकि ये सरकार बनाने के ख़्याली पुलाव पकाकर AAP के विधायकों को तोड़ सकें,… https://t.co/AKQhsYtlBx
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2025
Arvind Kejriwal : 50 सीटों का दावा फिर क्यों हो रही है कैडिडेट्स को तड़ने की कोशिश?
दरअसल बुधवार 5 फरवरी को हुए वोटिंग के बाद उसी शाम आये लगभग सभी एक्जिट पोल रिजल्ट ने दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के दावे किये. यहां तक की कई एक्जिट पोल ने दावा किया कि इस बार दिल्ली की 70 सीटों मे से 60 से 61 सीटें तक भाजपा को मिल सकती हैं. 5 तारीख के बाद 6 फरवरी को भी कुछ बड़ी एक्जिट पोल एजेंसीज ने अपने एक्जिट पोल जारी किये जिसमें चाणक्या टुडेज ने 70 मे से 51 सीटों पर भाजपा के जीतने की भविष्यवाणी की , वहीं एक्सिस माई इंडिया ने 45-55 सीटें बीजेपी के खाते में आने की बातें कही हैं.सीएनएक्स ने 49 से 61 सीटें बीजेपी को दी हैं.ऐसे में इन एक्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक माना जा रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार आने वाली है लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये एक्जिट पोल साजिश के तहत जारी किये जा रहे हैं, ताकि उनके जीतने वाले कैंडिडेट्स को तोड़ा जा सके.
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025
दिल्ली सीएम आतिशी और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके कैंडिडेट्स को 15-15 करोड़ तक देने के ऑफर मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उन कुछ नंबर भी साझा किये है जिस लेकर दाव किया गया है कि इस नंबर से उन्हें ऑफर आ रहे हैं.
ऐसे में पार्टी के उम्मीदवार कहीं टूट ना जायें, इससे बचने के लिए दिल्ली सीएम आतिशी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों को बुलाया है और उनक साथ बैठक कर रही हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक्जिट पोल रिजल्ट वास्तविक रिजल्ट में तब्दील होकर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाते हैं या पिछले कुछ चुनावों के एक्जिट पोल के मुताबिक केवल कयास ही बन कर रह जाते हैं. रिजल्ट 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से आने शुरु हो जायेंगे.