Thursday, April 24, 2025

Arrah: संदेश के विधायक किरण देवी के घर छापेमारी, आवास के बाहर समर्थन कर रहे हैं नारेबाजी

आरा (Arrah): लैंड फॉर जॉब के मामले में एक बार फिर से ईडी की टीम ने संदेश से आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के अगियाव स्थित पैतृक आवास पर दबिश दी है. सुबह से ही आवास के अंदर ईडी की टीम मौजूद है. इस छापेमारी की जानकारी जैसे ही उनके समर्थकों को लगी सैकड़ों की संख्या में समर्थक आवास के बाहर पहुंच गए हैं और नारेबाजी शुरू कर दी.

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा

वही आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना है कि जानबूझकर बीजेपी इन लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है क्योंकि 2024 लोकसभा का चुनाव नजदीक है. तेजस्वी यादव और लालू यादव के अरुण यादव काफी मजबूत सिपाही माने जाते हैं. इसीलिए उनको परेशान करने के लिए ईडी इस तरह की कार्रवाई कर रही है.

Arrah: 3 मार्च की रैली से घबराई बीजेपी

समर्थकों ने इसको बीजेपी की साजिश बताया है और कहा है कि 3 तारीख को होने वाली रैली से भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है. इस रैली को प्रभावित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. बातचीत के क्रम में विधायक के भतीजे ने बताया कि विधायक किरण देवी और अरुण यादव दोनों की तबीयत खराब है. वे लोग यहां मौजूद नहीं है लेकिन ईडी की टीम आवास में छापेमारी करने पहुंची हुई है. यह छापेमारी बिल्कुल ही गलत है. अरुण यादव संदेश के पूर्व विधायक रह चुके हैं और बालू कारोबार से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: lion lioness naming controversy पर नपे वन अधिकारी, शेर-शेरनी का नाम रखा था अकबर और सीता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news