Monday, January 26, 2026

Armed Force Holi: जम्मू से लेकर राजस्थान तक सेना ने भी खेली होली, सीमाओं पर भी उड़ा अबीर-गुलाल

अपने घर परिवार से दूर, सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले हमारे जवानों के लिए त्योहार एक मौका होते है ड्यूटी से हटकर कुछ मौज मस्ती करने के लिए. ऐसे ही नज़ारे आज जम्मू से लेकर राजस्थान तक नज़र आए जब जवानों ने होली के रंग उड़ाएं.
हाल के दिनों में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियों के बीच जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों ने धूमधाम से होली मनाई.


वहीं खालिस्तान की मांग के तेज़ होने के साथ पंजाब में तैनात जवानों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. लेकिन होली के दिन अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों सभी चिंताओं से थोड़ा ब्रेक लेकर होली खेली.


इसी तरह राजस्थान की तपती रेत पर भी होली की फुहारे तन-मन को ताज़ा कर गई. जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.

Latest news

Related news