Tuesday, January 13, 2026

DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी मामले पर प्रशांत किशोर का सरकार पर हमला, सरकार की गलती की वजह से करोड़ों का नुकसान

संवाददाता सुभाष शर्मा, दरभंगा : DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर शराब की बोतल को जब्त किया है. मामले में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि डीएमसीएच में जो वीडियो वायरल हुआ है उसका बहुत महत्व नहीं है. शराबबंदी बिहार में कहीं लागू नहीं है, ये बात सबको पता है. नीतीश कुमार को छोड़कर बिहार में रहने वाला हर व्यक्ति जानता है कि शराबबंदी कहीं लागू नहीं है. शराबबंदी के नाम पर बिहार में शराब की दुकानें बंद हैं, होम डिलीवरी हर जगह हो रही है.

DMCH में जो हुआ वो सरकार की गलती

प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी का न तो कोई वैधानिक आधार है, न नैतिक आधार है, न जमीन पर लागू हो रहा है. बिहार सरकार की गलती की वजह से बिहार के लोगों का शराबबंदी के नाम पर हर साल 15 से 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है. ये पैसा शराब माफिया और भ्रष्ट पुलिस प्रशासन कमा रहे हैं. शराबबंदी कहीं लागू है नहीं. नीतीश कुमार की हठधर्मिता है कि शराबबंदी पेपर पर लागू रहेगा. ये तो गांव-गांव में आप लोगों से पूछिएगा तो लोग बताएंगे कि घर-घर शराब की बिक्री हो रही है. इसमें कोई नई बात नहीं है.

Latest news

Related news