Wednesday, January 14, 2026

झारखंड में फिर दहला देने वाली घटना, रांची में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

Ranchi GangR’ape : रांची जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 18 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से सात लोगों ने दुष्कर्म किया. इस मामले की जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी. पीड़िता ने  मंगलवार को तामड़ थाना में मामला दर्ज करवाया . अपनी शिकायत में युवती ने अपने परिवार के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया. युवती ने अपने कजिन पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर उसे फंसाया, जिसके बाद यह घटना हुई.

तामड़ थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि, “शिकायत के अनुसार यह घटना 30 सितंबर को हुई. उसे उसके कजिन ने मर्दन मोड़ के दशहरा मेले में जाने के लिए बुलाया. वहां दो लोग आए, जिनमें से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे सोना टुंगरी रुगड़ी ले जाया गया, जहाँ दो अन्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहां से उसे बुंडू ले जाया गया, जहाँ तीन अन्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बुंडू से उसे रांची ले जाया गया, जहाँ एक और व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसे तामड़ क्षेत्र के मर्दन मोड़ पर छोड़ दिया गया.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तामड़ थाना में सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपियों में से चार की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन अज्ञात हैं. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण बुधवार को किया जाएगा.

Latest news

Related news