Wednesday, December 6, 2023

महाराष्ट्र में ठाकरे गुट को एक और झटका,दो पुराने वफादार शिंदे गुट में शामिल

महाराष्ट्र के सीएम  एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज ठाकरे और उनके गुट को एक और झटका दिया है.

दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के करीबी रहे चंपा सिंह थापा और मोरेश्वर राजे नाम के दो शिवसेना के दो पुराने वफादार शिंदे गुट के शिवसेना में शामिल हो गये.

चंपा सिंह थापा और मोरेश्वर राजे बाला साहब ठाकरे के पुराने वफादार माने जाते थे , उन्होंने मुंबई में बाला साहब ठाकरे के घर मातोश्री में लगभग तीन दशक तक उनकी और परिवार की सेवा की है.

उन्हें अपने गुट में शामिल करन के लिए एकनाथ शिंदे ने बाकायदा एक कार्यक्रम किया,चंपा सिंह थापा और मोरेश्वर राजे को शॉल बेट की और फूलो के गुच्छे से स्वागत किया.इस मौके पर महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोनों ने उनके गुट में शामिल होने का फैसला किया है क्योंकि वही असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Latest news

Related news