Saturday, November 9, 2024

Next Karnataka CM: दिल्ली जाने से पहले बोले डीके शिवकुमार- मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा, कर्नाटक के CMकी रेस में सिद्धारमैया आगे-सूत्र

कर्नाटक में 24 घंटे यानी बुधवार शाम तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की उम्मीद है. फिलहाल खरगे प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के साथ बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पर्यवेक्षकों ने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार सिद्धारमैया के समर्थक विधायकों की संख्या शिवकुमार के मुकाबले ज्यादा है. खरगे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ बात करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला लेंगे.

पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे, मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा-डीके शिवकुमार

मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आज दिल्ली जा रहे है. दिल्ली के लिए निकलने से पहले डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में कहा कि “हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता. अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे. मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा.”

तबियत खराब होने के चलते सोमवार दिल्ली नहीं गए थे डीके

इससे पहले सोमवार को डीके ने ये कहकर दिल्ली जाने से इनकार कर दिया था कि, “मेरी तबियत ठीक नहीं थी इसलिए मैं दिल्ली कल जाऊंगा… पार्टी हाइकमान (मुख्यमंत्री पर) फैसला लेगा… मैं कोई भी विधायक नहीं चाहता चाहे फिर वह 125 हों या 135. वे सब कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं.”

सोमवार सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे थे

उधर दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस हाईकमान दिनभर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने की कवायद में लगा रहा. सोमवार कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे.

सोमवार खड़गे से मिले थे डीके शिवकुमार के भाई

वहीं डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद डीके सुरेश ने कहा, “मैं AICC प्रमुख से मिला हूं, मैं जब भी दिल्ली आता हूं तो AICC प्रमुख से मिलता हूं, उसी तरह आज भी मैं उनसे मिला था. हमारे AICC महासचिव आपको अन्य मुद्दों से अवगत कराएंगे.”

सोमवार को हाईकमान को सौंपी गई पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट

वहीं सोमवार को कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे, एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह और एआईसीसी के पूर्व महासचिव दीपक बाबरिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे और उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपी. पर्यवेक्षकों ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए कर्नाटक में विधायकों की राय पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बता दी है.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: स्वास्थ्य कारणों से प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा स्थगित,11 जून से फिर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news