Thursday, October 16, 2025

Anju : फेसबुक दोस्त से मिलने पाकिस्तान गई अंजू की हुई वतन वापसी, सीमा सुरक्षा बल कर रहा है पूछताछ

- Advertisement -

राजस्थान की 34 वर्षीय महिला अंजू राफेल Anju, जो जुलाई में अपने फेसबुक मित्र से शादी करने के लिए पाकिस्तान चली गई थी, वो बुधवार को भारत लौट आई. अंजू Anju ने लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं खुश हूं…मेरे पास कहने के लिए कुछ और नहीं है.”

Anju से सीमा सुरक्षा बल कर रहा है पूछताछ

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अंजू वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटीं है. भारत लौटने पर सबसे पहले अंजू को सीमा सुरक्षा बल के कैंप में ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई. जानकारी के मुताबिक अजू को आगे की पूछताछ के लिए नई दिल्ली भी ले जाया जा सकता है.

अंजू के फेस बुक फ्रेंड से शादी की भी खबर हुई थी वायरल

आपको याद दिला दें, इसी साल जुलाई में अंजू खैबर के ऊपरी दीर जिले के 29 वर्षीय नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तानी वीजा पर वाघा-अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान गई थी. उसने कथित तौर पर नसरुल्लाह से शादी की थी और इस्लाम अपना लिया था. शादी के बाद अंजू के अपना नाम बदल कर फातिमा रखने की भी खबर थी.

पति ने अंजू के खिलाफ कराई थी शिकायत दर्ज

पाकिस्तान में उसकी शादी की खबर सामने आने के बाद, राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले उसके पति अरविंद कुमार ने धारा 366 (शादी के लिए मजबूर करने के लिए महिला का अपहरण करना), 494 (पिछले साथी को तलाक दिए बिना किसी अन्य व्यक्ति से शादी करना), 500 के तहत (मानहानि) और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) का मामला दर्ज कराया था.

अंजू के बेटा-बेटी से मिलने भारत वापस आने की थी खबरें

अक्टूबर में एक रिपोर्टें सामने आईं कि अंजू अपने दो बच्चों, 15 साल की बेटी और छह साल के बेटे से मिलने के लिए घर जाने की योजना बना रही थी. पाकिस्तान में उनके कथित पति नसरुल्लाह ने पाकिस्तान में एक समाचार एजेंसी को बताया था कि, अंजू उर्फ फातिमा ने राजस्थान की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है. उसने कहा था कि, “हम इस्लामाबाद में आंतरिक मंत्रालय से एनओसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसके लिए हमने पहले ही आवेदन कर दिया है. एनओसी प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और इसे पूरा होने में समय लगता है. ”

ये भी पढ़ें-Manipur Violence: मणिपुर का सबसे पुराना सशस्त्र समूह UNLF हिंसा छोड़ने पर सहमत, शांति…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news