Thursday, March 13, 2025

Anganwadi Workers Protest: आरजेडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल

पटना, गुरुवार को आरजेडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने मंगलवार की तरह ही उन्हें हटाने के लिए पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया फिर पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया.

कई आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगी चोट

वाटर कैनन के इस्तेमाल के दौरान एक पोल में करंट भी आ गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई आंगनबाड़ी सेविकाओं के घायल होने की भी खबर है. आरजेडी कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. जानकारी के मुताबिक महिलाओं पर पुलिस ने लाठी डंडे तक बरसाए. इस अफरा तफरी के माहौल में कई आंगनबाड़ी सेविकाओं घबरा कर और पुलिस कार्रवाई से घायल होने के बाद रोती नज़र आई.

एक बिजली के खंबे में आया करंट

आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. पुलिस के वॉटर कैकन चलाने से एक बिजली के खंबे में करंट आने लगा था. लेकिन राहत की बात ये रही कि किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ फूटा आंगनबाड़ी सेविकाओं का गुस्सा

वहीं, आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि नीतीश और तेजस्वी को चाचा भतीजे ने बिहार को बर्बाद कर दिया अब हम लोगों के ऊपर लाठियां बरसा रहा है छोड़ेंगे नहीं सड़क जाम करेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी.
आपको बता दें लगातार तीन दिनों से आंगनबाड़ी सेविकाओं का आंदोलन जारी है. मंगलवार को वो विधानसभा भवन पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-Bihar assembly winter session: बीजेपी समेत विपक्ष के हंगामे के बाद सदन 2 बजे तक स्थगित, बीजेपी सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़ी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news