Monday, January 26, 2026

#AnantRadhikaWedding में देश विदेश ये आये मेहमानों का लगा तांता, भारतीय परिधान में निक जोनस और जॉन सीना ने लूटी ली महफिल

#AnantRadhikaWedding : भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश ही नहीं विदेशों से भी आने वाले मेहमानों के तांता लगा. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह से लेकर शंहशाह और पद्मावती से लेकर चिकनी तमेली तक सब बारात मे डांस करते नजर आये. आइये आपको बताते हैं कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मे किन किन मेहमानों पर लोगों की नजरे ठहर गईं

#AnantRadhikaWedding:  दूल्हे अनंत को मां  नीता अंबानी ने परिवार के साथ मिलकर  पारंपरिक ‘साफा’ बांधा

शादी समारोह में हिस्सा लेने पूरा बॉलिवुड पहुंचा

बारात में अंबानी परिवार के साथ सलमान खान, शाहरुख खान समेत तमाम बॉलिवुड के अभिनेता और अभिनेत्री नाचते धूम मचाते नजर आये

लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, ममता बैनर्जी और उद्धव ठाकरे समारोह मे शिरकत करने पहुंचे. 

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन परिवार के साथ अनंतअंबानी-राधिकामर्चेंट की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे

सुपर स्टार रजनीकांत, अनिल कपूर अनंत अंबानी के साथ बारात में नाचते नजर आये

अमेरिकी स्टार किन कार्दशियन और क्लोई शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचीं.

लाल सुर्ख जोड़े में सजी धजी दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत नजर आई. भारी कपड़ों में वो अपना बेबी बंप छुपाते हुए भी नजर आई

सलमान खान काले ड्रेस में

बारात में रणवीर कपूर, विकी कौौशल, महेश बाबू कटरीन कैफ . कटरीना कैफ अभी तक अंबानी परिवार मे चल रहे शादी के किसी भी फंक्शन में नजर नहीं आई थी ..लेकिन शादी के समारोह में कटरीना पति विकी कौशल के साथ बारात में नजर आई

अमेरिकन एक्टर और रैपर जॉन सिना का स्वागत खुद मुकेश अंबानी ने किया.  जॉन सिना भी शादी समारोह मे खूब मस्ती करते नजर आये

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह पत्नी  संजना गणेशन के  साथ 

 

बच्चन परिवार मे ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ नदर आई लेकिन बच्चन परिवार का कोई दूसरा सदस्य उनके साथ नजर नहीं आया , हालांकि अमिताभ बच्चन पत्नी जया , बेटा अभिषेक , बेटी श्वेता , दामाद निखिल नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगश्त्य के साथ अलग नजर आये

शाहरुख खान अंबानी परिवार और नीता अंबानी के साथ नाचते नजर आये 

सैमसंग कंपनी के मालिक ली कुन-ही और उनकी पत्नी का दूल्हे के पिता मुकेश अंबानी ने खुद आगे आकर स्वागत किया

अमेरिकन एक्जॉटर और रैपर ज़ॉन सीना का इंडियन लुक .. 

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ बारात में चिकनी चमेली गाने पर ठुका लगा कर समा बांध दिया

रेपर जॉन सिना भी बारात में भंगड़ा करते नजर आये 

Latest news

Related news