Wednesday, November 12, 2025

Anant Singh : नतीजे आने से पहले महाभोज की तैयारी,अनंत सिंह 25 हजार से ज्यादा लोगों को करायेंगे भोज

- Advertisement -

Anant Singh : बिहार विधानसभा के चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और लोगों को बस अब इसके रिजल्ट का इंतजार है. 6 और 11 नवंबर की वोटिंग के बाद अब 14 नवंबर को मतों की गणना होगी और तय हो जायेगा कि बिहार में किसकी जीत हुई है, कौन सरकार बना रहा है लेकिन ये तो आम लोगों की बात हुई. राज्य में कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिन्होंने नतीजों से पहले ही इसके सेलिब्रेशन की तैयारी शुरु कर दी है. इन्हीं में से एक उम्मीदवार हैं मोकामा से जेडीयू के अनंत सिंह. अनंत सिंह हलांकि अभी दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में हैं लेकिन उन्होंने जेल से ही अपनी जीत की भविष्यवाणी कर दी है. जेल में होने के बावजूद उनके समर्थक जीत के बाद विजय जुलूस निकालने और भव्य भोज की तैयारी में कर रहे हैं.

Anant Singh की जीत के लिए पटना में महाभोज की तैयारी

अनंत सिह हालांकि मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पटना में मौजूद उनके सरकारी निवास स्थान पर जबर्दस्त जश्न की तैयारी चल रही है. पोलो रोड पर स्थित अनंत सिंह के आवास पर लगभग 25,000 से अधिक लोगों के लिए भोज की व्यवस्था की जा रही है.इसके लिए बाकायदा टैंट लगाये जा रहे हैं.यहां तक की भोज में व्यंजन बनाने के लिए बर्तन भाड़े भी आ चुके हैं.

बाहुबली से नेता बनने तक अनंत सिंह का सफर

अनंत सिंह को उनके बाहुबल और रसूख के कारण ‘छोटे सरकार’ के नाम से भी जाना जाता है.पिछले 40 वर्षों से मोकमा में इनका और इनके परिवार का दबदबा रहा है.  अनंत सिंह का राजनीतिक सफर अपराध और जातिगत समीकरणों पर टिका हुआ है. इन्होंने कई दलों से चुनाव लड़ा और जीते भी लेकिन एक के बाद एक 52 आपराधिक मामलों के काऱण कई बार जेल गये. अनंत सिंह के 52 आपराधिक मामलों में हत्या अपहरण और अवैध हथियार रखने का मामला भी शामिल है. इस समय भी वो अपने चुनाव क्षेत्र में राजद समर्थक और बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में नामजद आरोपी हैं और फिलहाल जेल में हैं.

समर्थकों ने बनाई जश्न की योजना,निकेलेंगे विजय जूलूस

अनंत सिंह के जेल में रहने के कारण उनके समर्थकों ने योजना बनाई है कि जीत के तुरंत बाद जैसे ही उन्हें प्रमाण पत्र मिलेगा, उनके समर्थक बाढ़ और मोकामा में भव्य विजय जुलूस निकालेंगें. पटना में भोज होगा, जहां मोकामा और आस-पास के लोग भी शामिल होने आयेंगे. 25 हजार से ज्यादा लोगों को भोज कराने का व्यवस्था की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news