जम्मू और कश्मीर के डोडा Doda जिले में भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिरने से दस सैनिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.
Army Vehicle plunges into Gorge in J-K’s Doda, Four Personnel Killed#Doda #ArmyAccident #JammuAndKashmir #TragicIncident #IndianArmy #BreakingNews pic.twitter.com/ulDROVY6Wd
— Jammu Tribune (@JammuTribune) January 22, 2026
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जताया हादसे पर दुख
जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने 10 जवानों की मौत की पुष्टि की और इस घटना में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
सिन्हा ने X पर कहा, “डोडा में एक दुखद सड़क दुर्घटना में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
उन्होंने आगे कहा, “इस गहरे दुख की घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है. 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
सेना ने Doda हादसे पर क्या कहा
न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार, यह दुर्घटना भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुई. न्यूज़ एजेंसी ने अधिकारियों के हवाला से कहा कि बुलेट-प्रूफ आर्मी गाड़ी, जिसमें कुल 17 जवान सवार थे, एक ऊँची पोस्ट की ओर जा रही थी, तभी ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई.
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने तुरंत मिलकर बचाव अभियान शुरू किया और चार सैनिकों के शव मिले.
उन्होंने बताया कि नौ अन्य सैनिकों को घायल हालत में बचाया गया और उनमें से तीन, जिन्हें गंभीर चोटें आई थीं, उन्हें खास इलाज के लिए उधमपुर मिलिट्री अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया.
ये भी पढ़ें-धार भोजशाला में कब हो बंसत पंचमी की पूजा, सुप्रीम कोर्ट ने दी सलाह, पूजा के दिन नमाज का टाइम फीक्स

