Monday, January 26, 2026

नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे अमित शाह,बताया जीते तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

Amit Shah Bihar :  बिहार में एनडीए के घटकों के बीच सीटों के बंटबारे के बाद जो सबसे बड़ी खबर सियासत के गलियारों में तैर रही है , वो है नीतीश कुमार की नाराजगी. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 101-101 सीटों के फार्मूले से खुश नहीं हैं.बताया ये भी  रहा है कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ बीजेपी से भी खासे नाराज हैं. नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच शुक्रवार को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना पहंचे और यहां पहुंचकर उन्होने सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात किया. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर राज्य में कौन किस सीट से लड़ेगा, इसकी रुपरेखा तय की.

Amit Shah Bihar : जीते तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

बिहार में बड़े भाई की भूमिका से नीतीश कुमार की पार्टी को हटाने के बाद अब इस बात की चर्चा आम है कि क्या बीजेपी अगली बार भी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनायेगी ? केंद्रीय गृहमंत्री से भी ये सवाल मीडिया के द्वारा पूछा गया. एक न्यूज चैनल के मंच पर इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि  ‘एनडीए कई पार्टियों का गठबंधन है.इसलिए चुनाव के बाद सभी दल एक साथ बैठेंगे, विधायक दल की बैठेक होगी और उसी बैठक में नेता चुना जायेगा  लेकिन इतना तय है कि फिलहाल बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं.’

सवाल ये भी पूछा गया कि अगर चुनाव के बाद बीजेपी के पास ज्यादा विधायक हुए तब भी क्या नीतीश कुमार ही उनकी पसंद होंगे, इसपर अमित शाह ने कहा कि बिहार में अभी भी बीजेपी के पास अधिक विधायक हैं,फिर भी सीएम का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं.

नीतीश कुमार की सेहत पर बोले अमित शाह

बिहार में पिछले कुछ महीनों से लगातार नीतीश कुमार की सेहद को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में जब अमित शाह से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि “इस विषय पर उनकी पार्टी को ही फैसला करना चाहिये. हलांकि मुझे कोई ऐसी बात नहीं दिखती है. मैंने कई बार उनसे लंबी-लंबी चर्चाएं की है.मुझे कोई आपत्ति नहीं दिखी. अगर आयु के चलते कुछ चीजें होती भी हैं तो सरकार केवल मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरी टीम चलाती है.”

तीन दिन के दौरे पर बिहार में हैं…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन बिहार में ही रहैंगे.शुक्रवार को पटना पहुंचने के बाद उन्होने सुबह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और इसके बाद अपनी चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए निकल पड़े. आज उन्होंने बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों तरैया और अमनौर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. सारण में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सवाल किया कि राजद अगर गैंगस्टर शाहबुद्दीन के बेटे को टिकट देती है,तो क्या बिहार कभी अपराध मुक्त हो पायेगा ?

Latest news

Related news