कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पप्पू, शहज़ादा टूरिस्ट जैसे शब्दों से नवाज़ खारिज करने के बाद आखिर कार गृहमंत्री Amit Shah ने मान लिया की 2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी है. वैसे अभी एक दिन पहले ही गृह मंत्री ने राहुल गांधी को इटली जाने की भी सलाह दी थी. हरदोई में आयोजित एक रैली में उन्होंने कहा था, ‘राहुल गांधी अमेठी से वायनाड गए और अब रायबरेली में हैं, जहां से उनकी हार होने वाली है. अब उन्हें इटली चले जाना चाहिए और वहीं बस जाना चाहिए. उनके लिए वही एकमात्र स्थान बचा है.’
2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी का चुनाव है- Amit Shah
गरुवार को तेलंगाना के रायगिरि, यदाद्रि भुवनगिरि में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी का चुनाव है. यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के विपरीत वोट फॉर विकास का चुनाव है… यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज़ गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का है…”
#WATCH रायगिरि, यदाद्रि भुवनगिरि (तेलंगाना): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी का चुनाव है। यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के विपरीत वोट फॉर विकास का चुनाव है… यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज़ गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का… pic.twitter.com/tCTDo7yzIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
तेलंगाना में ही 8 मई बुधवार को प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर अडानी अंबानी को लेकर हमला किया था. उन्होंने पूछा था कि क्या डील हो गई है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं.
वैसे तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने एक निजी चैनल पर कहा था कि एलोन मस्क के नेतृत्व वाली ईवी निर्माता टेस्ला को केंद्र में भाजपा पार्टी द्वारा गुजरात जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि फॉक्सकॉन पर भी गुजरात जाने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार तेलंगाना राज्य को राष्ट्रीय परियोजनाएं नहीं दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार दक्षिण भारत के लोगों के साथ दोयम दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार करती है.