Monday, December 23, 2024

Amit Shah: अगर राहुल पीएम बने तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएंगे: अमित शाह

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के उदयपुर में एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएंगे और अगर नरेंद्र मोदी दोबारा चुने जाते हैं, तो धोखेबाज सलाखों के पीछे जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 21 विपक्षी दल एक साथ आए हैं.

विपक्ष की पटना बैठक पर साधा निशाना

शाह ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “अभी विपक्ष के सभी नेता पटना में एकत्रित हुए. 21 पार्टी के लोग थे. 21 लाख के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोग इकट्ठे हुए थे…21 पार्टियां इकट्ठा होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने निकली हैं. राहुल बाबा अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार भारत की नियती बन जाएंगी। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे,”

गहलोत भी अपने बेटे वैभव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं-अमित शाह

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री बनाना है, ममता बनर्जी का लक्ष्य अपने भतीजे अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाना है और इसी तरह अशोक गहलोत भी अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं-शाह

शाह ने विपक्ष को चुनौती दी और कहा कि उनमें से कोई भी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकता.
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए, उन्होंने उस पर भ्रष्टाचार में नंबर एक होने का भी आरोप लगाया और लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में इसे सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- Delhi ordinance: सेवाओं पर नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची: अधिकारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news