कर्नाटक चुनाव में हार को सहन कर पाना बीजेपी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. 13 मई के बाद बीजेपी कर्नाटक के जनादेश को सरकार विरोधी मानने से तो पहले ही इनकार कर चुकी है. साथ ही वो कांग्रेस के सरकार गठन को लेकर भी काफी हमलावर है. खासकर बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालविय मतगणना वाले दिन से ही सुर्खियों में बने हुए है. अब एक निजी टीवी चैनल इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में दिया उनका एक बयान वायरल हो रहा है. अमित मालविय इस वीडियो में कहते नज़र आ रहे है कि भगवान राम, हनुमान, बजरंगबली, समेत सभी धार्मिक परंपराएं बीजेपी की है. मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी इस क्लिप को ट्वीट किया है.
Ram Hanuman Bajrangbali dharmik traditions are all owned by the BJP!: Amit Malviya, the Chief of BJP’S IT Cell pic.twitter.com/63jp7srNx6
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) May 19, 2023
आस्था का यह अपमान पाप है-कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मलविय के वीडियो को ट्वीट कर लिका है कि ये यह अहंकार है, बौखलाहट है या मानसिक दिवालियापन?. “धर्म के स्वयंभू ठेकेदार से अब भाजपा ने अपनेआप को ‘राम, हनुमान बजरंगबली का मालिक’ ही घोषित कर दिया यह अहंकार है, बौखलाहट है या मानसिक दिवालियापन? कर्नाटका की हार से आघात गहरा हुआ है — पर @amitmalviya आस्था का यह अपमान पाप है”
धर्म के स्वयंभू ठेकेदार से अब भाजपा ने अपनेआप को ‘राम, हनुमान बजरंगबली का मालिक’ ही घोषित कर दिया
यह अहंकार है, बौखलाहट है या मानसिक दिवालियापन?
कर्नाटका की हार से आघात गहरा हुआ है — पर @amitmalviya आस्था का यह अपमान पाप है pic.twitter.com/SI0SmibTf0
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 19, 2023
सोशल मीडिया पर लोग जता रहे है नाराज़गी
अमित मालविय का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे है. एक टायरियन कुमार लैनिस्टर नाम के यूज़र ने लिखा. “राम, हनुमान और धार्मिक परंपराओं पर बीजेपी का कब्जा है- अमित मालवीय बीजेपी आईटी सेल हेड. इस पार्टी के लिए रामधारी सिंह दिनकर जी की बहुत सटीक पंक्ति “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है”.”
Ram, Hanuman and Dharmic Traditions are owned by BJP
– Amit Malviya BJP IT sell HeadVery apt line by Ramdhari Singh Dinkar ji for this party
“जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है” pic.twitter.com/OZfRdE1Uc8— Tyrion Kumar Lannister (@KumarTyrion) May 19, 2023
वहीं एक और यूजर विशेष अरोड़ा ने लिखा है, ”देखें: अमित मालवीय पागल हो गए हैं, इसका भगवान मोदी ने ऐलान किया. बाकी सभी भगवान बीजेपी की संपत्ति हैं.”
Watch : Amit Malviya gone mad, its Lord Modi declared. All other Gods are BJP property https://t.co/4KUj3xsAYY
— Vishesh Arora 🇮🇳 (@vishesharora_) May 19, 2023
एक और यूज़र निरीक्षण बिल्ला ने तो अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से ही सवाल पूछ लिया है. “अगर हमारे भगवान आरएसएस/बीजेपी जैसी हिंदुत्ववादी ताकतों के निजी स्वामित्व में हो सकते हैं तो हिंदू खतरे में हैं, हम मानते हैं कि भगवान निजी संपत्ति नहीं है, वह हर व्यक्ति का है, क्या मोदीजी और अमित शाह जी अमित मालवीय से सहमत हैं ??? #HinduKatreMeHai”
If our God’s can be privately owned by Hindutva forces like RSS/BJP then Hindus are under threat, we believe God is not a private property, he belongs to every person, Does Modiji and Amit Shah ji agree with Amit Malviya???#HinduKatreMeHai https://t.co/X80WAzLCYq
— Nirikshan Billa (@NirikshanBilla) May 19, 2023
आपको बता दें इससे पहले कर्नाटक चुनाव में हार पर हुए एक कार्यक्रम में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर दुषप्रचार करने का आरोप लगा चुकें है. राजदीप के सवाल कि “क्या बीजेपी कर्नाटक में हिजाब, हलाल जैसे मुद्दों की वजह से हारी है ” पर मालविय इतने नाराज़ हो गए थे कि उनका वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- Anand Mohan: आनंद मोहन की रिहाई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को दिया और समय, अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी