Gadar 2 : गदर(Gadar) फिल्म ने रिलीज के साथ ही देश में सच मुच का गदर फैला दिया था. फिल्म के डायलॉग्स फिल्म के गाने और सनी पाजी का हैंडपंप सीन आज भी लोगों को याद है. ऐसे में गदर की यादों को फिर ताजा करने सनी देओल(Sunny Deol) और अमीषा पटेल(Ameesha Patel) की सुपरहिट जोड़ी फिर ऐक बार गदर मचाने सिनेमा घरों में आ रही है. एक नई कहानी और नए अंदाज के साथ लेकिन ये क्या फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म की हिरोईन अमीषा ने डारेक्टर अनिल शर्मा के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है .
Ameesha Patel की लंबे समय बाद कोई फिल्म आ रही है. Sunny Deol के साथ Gadar 2. मगर फिल्म की रिलीज़ से पहले ही अमीषा ने डायरेक्टर Anil Sharma और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को जमकर खरी खोटी सुनाई. अमीषा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अनिल शर्मा की कंपनी ने ‘गदर 2’ से जुड़े लोगों को परेशानी में डाल दिया. वो तो भला हो (Zee Studios) का, जो चीज़ें ठीक हो गईं.
दरअसल अमीषा ने सबसे पहले ‘गदर 2’ के टीज़र से एक फोटो पोस्ट की. ये वही तस्वीर है, जिसमें सनी किसी की डेड बॉडी के सामने बैठकर रो रहे हैं. पहले फैन्स को लगा कि वो शायद अमीषा का निभाया सकीना वाला किरदार है. जिसकी डेथ हो गई है. अमीषा ने अपने ट्वीट में बताया कि वो डेड बॉडी सकीना की नहीं है. इसके बाद उन्होंने फैन्स के नाम पर डायरेक्टर अनिल शर्मा पर बिल फाड़ दिया. अमीषा ने लिखा-

सिर्फ इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने और भी कई आरोप लगाए उन्हने कहा “ठहरने की व्यवस्था से लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट की सुविधा और खाने के बिल्स नहीं भरे गए थे. कास्ट और क्रू से जुड़े कुछ लोगों को कार नहीं दी गई थी. उन्हें यूं ही अधर में छोड़ दिया गया था. मगर फिर से ज़ी स्टूडियोज़ ने दखल दिया. जो मसले अनिल शर्मा प्रोडक्शंस की वजह से खड़े हुए थे, उन्होंने वो सब ठीक किया.

हालाँकि इन ट्वीट्स ये समझ नहीं आ रहा है कि अमीषा अनिल शर्मा के प्रोडक्शन की बैंड बजा रही हैं या ज़ी स्टूडियोज़ की तारीफ कर रही हैं. ख़ैर, जो भी हो, ये ‘गदर 2’ की रिलीज़ से पहले अच्छे संकेत तो नहीं हैं. फिल्म की टीम का फिल्म रिलीज़ से पहले ऐसे झगड़ना कहीं दाल में कुछ काला तो नहीं।

 इन लड़ाई झगड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की टीम आपस में खुश नहीं है कहीं ऐसा तो नहीं ग़दर 2 का हाल भी आदिपुरुष की तरह खोदा पहाड़ा और निकली चुहिया जैसा निकले। वैसे ग़दर 2 को लेकर काफी हाइप बनी हुई है काफी वक्त से लोगों को इस फिल्म का इंतज़ार था.
इन लड़ाई झगड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की टीम आपस में खुश नहीं है कहीं ऐसा तो नहीं ग़दर 2 का हाल भी आदिपुरुष की तरह खोदा पहाड़ा और निकली चुहिया जैसा निकले। वैसे ग़दर 2 को लेकर काफी हाइप बनी हुई है काफी वक्त से लोगों को इस फिल्म का इंतज़ार था.
वैसे तो ‘गदर 2’ का प्रमोशनल शुरू हो चुका है. पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया. हाल ही में ‘उड़ जा काले कावां’ का नया वर्ज़न रिलीज़ किया गया. जिसे रीमिक्स किया है मिथून ने. उसे भी काफी पॉज़िटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. पब्लिक बोल रही है कि ये गाना सुनकर उन्हें पुराने दिन याद आ गए. मेकर्स बिल्कुल यही चाहते थे.
https://youtu.be/evklGTzBUZg
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा नज़र आने वाले हैं. उत्कर्ष, डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेट हैं. ओरिजिनल ‘गदर’ में भी उन्होंने तारा और सकीना के बेटे का किरदार निभाया था. मगर इस फिल्म में उनका रोल बड़ा बताया जा रहा है.तो आपको क्या लगता है ग़दर की तरह ग़दर 2 भी सिनेमा पर धमाल मचाएगी कमेंट कर जरूर बताएं


