Friday, October 31, 2025

अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर किया 125% ,बाकी देशों को दिया 90 दिन का पॉज

- Advertisement -

America again imposed tariffs : अमेरिका ने एक बार फिर से चीन के खिलाफ टैरिफ बम फोड़ा है. इस बार तो राष्ट्रपति ट्रंप चीन से आयात होने वाले सामानों पर 104 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. अमेरिका की तऱफ से ये घोषणा 9 अप्रैल की रात को किया गया.

ImageAmerica again imposed tariffs : बढ़ा हुआ टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू 

दरअसल चीन ने 9 अप्रैल को अमेरिका के 104 प्रतिशत टैरिफ के  जवाब में अमेरिकी सामानों पर 84 प्रतिशत का टैक्स ठोक दिया था. चीन से झुकने की उम्मीद पाले अमेरिका को चीन का ये जवाब पसंद नहीं आया और  एक बार फिर से चीन पर प्रतिबंध बढ़ाते हुए इसे 125 प्रतिशत कर दिया है.

ट्रंप प्रशासन ने 9 अप्रैल को टैरिफ को लेकर जो ऐलान किया उसमें चीन को छोड़कर बाकी के देशों के लिए लगाये गये टैरिफ को 90 दिन को लिए होल्ड कर दिया है.

राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से जारी एक चिट्ठी में कहा गया है कि ‘चीन ने जिस तरह से अमेरिका के खिलाफ असम्मानजनक रवैया अपनाया है, वो दिखाता है कि वो कितनी बड़़ी गलती कर रहे हैं.   हम उम्मीद करते है कि आने वाले समय में चीन को अपनी गलती का एहसास होगा. दुनिया के 75 देशों ने हमसे बात करने की पेशकश की है. उन देशो से अलगअलग प्रतिनिधियों  को फोन आ रहे हैं. इसलिए फिलहाल हम उन देशों पर लगे टैरिफ को 90 दिन के लिए विराम दे रहे हैं.”

चीन से ट्रेड बिगड़ा को अमेरिका पर क्या होगा असर ? 

ट्रंप के इस कदम से फिलहाल भारत समेत दुनिया भर के देशों ने राहत की सांस ली है.  आइये आपको बताते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संबंध बिगड़ने पर अमेरिकी उपभक्ताओं पर क्या असर पड़ने वाला है

अमेरिका में चीन से जीवन के हर क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं का आयात होता है. इनमें ऐसी कई चीजें हैं जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और लोगों की  रोजमर्रा की जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण हैं. चीन अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार देशों में से एक है.

अमेरिका में चीन से इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीकी उपकरण जैसे  स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, और कंप्यूटर पार्ट्स,टेलीविजन, ऑडियो उपकरण, और तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आयात होता है.इसके अलावा सेमीकंडक्टर और ऐसे दूसरे  इलेक्ट्रॉनिक सामान का आयात होता है, जिसका उपयोग यहां के मशीनरी और औद्योगिक जगत में किया जाता है.

इसके अलावा अमेरिका चीन से कारखानों के लिए मशीनें ,जनरेटर्स , पंप, कृषि के क्षेत्र में उपयोग होने वाले उपकरण ,कपड़े , जूते खिलौने, खेल और मनोरंजन सामग्री, बच्चों के खिलौने ,  वीडियो गेम के अलावा फर्नीचर और कई तरह के घरेलू सामानों का भी आयात करता है.

चीन से हैवी मशीनरीज का भी बड़े पैमाने पर होता है आयात  

अमेरिकी में चीन से हैवी मशीनों के साथ साथ किचन तक में इस्तमाल होने  वाले सामान आयात किये जाते हैं.इसके अलावा ऑटोमोबाइल पार्ट्स,वाहनों के कल पुर्जे और सहायक उपकरण और स्वास्थ के क्षेत्र में उपयोग होने वाली दवाइयों से लेकर उपकरण तक और दवाइयों के लिए कच्चा माल भी आयात करता है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो अमेरिका में मिलने वाले ज्यादातर सामान के लिए बेसिक मटेरियल से लेकर मशीनें तक चीन से आयात होती हैं . आंकड़े  के मुताबिक 2023 में अमेरिका ने चीन से करीब  439 बिलियन डॉलर से अधिक  मूल्य के सामानों का  आयात किया था. अब चीनी सामानों पर लगे टैरिफ के बाद से आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका में भी लोगों के उपर महंगाई की मार की बड़ी मार पड़ने वाली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news