Thursday, January 29, 2026

स्वामी प्रसाद मौर्य के पीछे आतंकी फंडिंग का आरोप , महंत राजूदास करायेंगे FIR

लखनऊ में होटल ताज में महंत राजू दास के साथ हुए झड़प के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी जान का खतरा बताया है. स्वामी प्रासद मौर्या  के आरोप के जवाब में संत महंत राजू दास ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार रामचरितमानस को गाली दे रहे हैं. ये ठीक नही है.  महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा है कि मौर्या के पीछे आतंकी फंडिग है और मौर्या देश में दंगे करवाना चाहते हैं.

Latest news

Related news