Wednesday, January 28, 2026

ALLAHABAD: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को मिली सशर्त जमानत

प्रयागराज : धोखाधड़ी जालसाजी के आरोपी बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र (MLA VIJAY MISHRA) के पुत्र विष्णु मिश्र को अदालत से जमानत मिल गई है. अदालत ने विष्णु शर्मा को सशर्त जमानत दी है. विष्णु शर्मा को अदालत ने जमानत राशि लेकर रिहा करने का निर्देश दिया है.

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याची विष्णु शर्मा पर कोई केस नहीं है बल्कि FIR में सारे आरोप उनके बाहुबली पिता (MLA VIJAY MISHRA)के खिलाफ लागाये गये हैं.  याचिकाकर्ता पर छोटे मोटे मामलों के आरोप हैं.  शिकायतकर्ता की भागीदारी फर्म से याची के खाते में पैसे भेजें गये है. चेक बाउंस का केस शिकायतकर्ता के खिलाफ चल रहा है. मुख्य अभियुक्त याची के पिता (MLA VIJAY MISHRA) हैं यानी पूर्व विधायक विजय मिश्र(MLA VIJAY MISHRA) हैं.याची 24 जुलाई 22 से जेल में बंद हैं. जबकि इस मामले में एफ आई आर 20 साल बाद दर्ज कराई गई है.

यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने विष्णु मिश्र की जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए दिया है.

Latest news

Related news