Saturday, January 17, 2026

All-party delegation in Spain: “भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है” डीएमके सांसद ने अपने जवाब से जीता दिल

All-party delegation in Spain: भारत की ओर से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की कनिमोझी की स्पेन में प्रवासी भारतीयों द्वारा इस बात के लिए सराहना की गई कि “भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है”, और प्रतिनिधिमंडल यही संदेश दुनिया के सामने लेकर आया है.

भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है पर कनिमोझी का खूबसूरत जवाब

प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते समय जब उनसे पूछा गया कि भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है, तो कनिमोझी ने कहा, “भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है. यह संदेश यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने लेकर आया है और यही आज सबसे महत्वपूर्ण बात है.”

डीएमके सांसद की प्रतिक्रिया तमिलनाडु सरकार और केंद्र के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में तीन-भाषा फॉर्मूले के मुद्दे पर चल रही खींचतान के बीच आई है.

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं कनिमोझी

कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में राजीव राय (समाजवादी पार्टी), बृजेश चौटा (भाजपा), प्रेम चंद गुप्ता (राष्ट्रीय जनता दल), अशोक कुमार मित्तल (आम आदमी पार्टी) और पूर्व राजदूत मंजीव एस पुरी और जावेद अशरफ शामिल हैं.
प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को बेनकाब करने और 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की व्यापक लड़ाई के बारे में जानकारी देने के लिए पांच देशों का दौरा किया.

स्पेन का भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों को ‘स्पष्ट समर्थन’

स्पेन ने आतंकवाद से निपटने के भारत के प्रयासों के लिए अपना “स्पष्ट समर्थन” व्यक्त किया है, क्योंकि डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की और इस खतरे के प्रति शून्य सहिष्णुता का नई दिल्ली का कड़ा संदेश दिया.
यह प्रतिनिधिमंडल अपने पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में तीन दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को मैड्रिड पहुंचा. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मैड्रिड में आतंकवाद के पीड़ितों के संघ ने भी कनिमोझी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. यह संघ, वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े ऐसे संघों में से एक है, जो आतंकवाद के 4,000 से अधिक पीड़ितों के साथ काम करता है और प्रभावित लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करता है. संघ और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक का उद्देश्य आतंकवाद के पीड़ितों का समर्थन करने में अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना था.

ये भी पढ़ें-India Pakistan ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार संघर्ष विराम दावों पर बोले शशि थरूर:…

Latest news

Related news