Sunday, January 25, 2026

Ayodhya Shriram Mandir : 23 जनवरी से अयोध्या में सभी के लिए खुल जायेंगें श्री रामलला के द्वार. चंपत राय ने की घोषणा

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि  में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों की भावनाएं उफान पर है. श्री राम में आस्था रखने वाला हर शख्स आयोध्या जाकर श्री राम के नये विग्रह के दर्शन का इंतजार कर रहा है. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने घोषणा की है कि 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो जाने के बाद  अगले दिन 23 जनवरी से मंदिर Ayodhya Shriram Mandir के द्वार सभी आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे.

Ayodhya Shriram Mandir में 23 जनवरी से सभी के लिए  खुल जायेगा दर्शन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने आज एक विशेष प्रेसवार्ता में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि 23 जनवरी से  देश के 137 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर में दर्शन के लिए द्वार खुल जायेंगे. चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट की ये कोशिश रहेगी कि जो लोग भी दर्शन करने आयें, उन्हें उसी दिन दर्शन करने की  व्यवस्था की जाये. इस समय अयोध्या में कड़ाके की ठंढ़ पड़ रही है . ऐसे में किसी श्रद्धालु को रात में ठंढ के समय में इंतजार ना करना पड़े और वो दर्शन करके उसी दिन वापस लौट सकें, मंदिर प्रशासन इस बात की व्यवस्था कर रहा है.

 श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे तक हो जायेगा पूरा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि पूरी पूजा प्रकिया दोपहर एक बजे तक पूरी कर ली जाये. मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य यजमान के तौर पर पूजा संपन्न करेंगे , फिर अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे.

 श्रीराम के ससुराल से आया 1000 बास्स्केट में सौगात

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने बताया कि  नेपाल  के जनकपुर औऱ मिथिलांचल से श्रीराम सिया  के लिए एक हजार बास्केट में सौगात आये हैं. ये सौगात प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान के भेंट किये जायेंगे. इसके साथ ही चंपत राय ने बताया कि  22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 20 और 21 जनवरी को आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहैंगे. आपको बता दें कि इस समय जो श्रद्धालु अय़ोध्या श्री राम लला के दर्शन के लिए जाते हैं वो ढ़ांचे से मिले श्री राम के विग्रह का दर्शन करते हैं दो दिन के लिए वो दर्शन भी बंद रहेगा.

Latest news

Related news