Thursday, January 22, 2026

Akshay Yadav यहां से आजमाएंगे अपनी किस्मत, 2024 के लिए चाचा Shivpal ने बनाई रणनीति

फिरोजाबाद : लोकसभा चुनाव 2024 बिलकुल सामने है. सारी पार्टियां चुनावी तैयारियों में लगी है. अभी किसी ने भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है लेकिन समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने इशारा किया है कि फिरोजाबाद से इस बार भतीजा अक्षय यादव Akshay Yadav उम्मीदवार होंगे.

Akshay Yadav लड़ेंगे फिरोजाबाद से चुनाव

दरअसल शिवपाल यादव ने अक्षय यादव Akshay Yadav की उम्मीदवारी को लेकर बाकायदा ट्वीट कर दिया है. ट्वीट में साफ साफ लिखा है कि फिरोजाबाद संसदीय सीट से चुनाव में अक्षय Akshay Yadav की विजय का निमित्त चाचा बनेगा. इस ट्वीट के बाद साफ है कि फिरोजाबाद से अक्षय यादव Akshay Yadav ही चुनाव लडेंगे. एक तरह से समाजवादी पार्टी ने अपना पहला उम्मीदवार तय कर दिया है. 2019 में लोकसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव इस सीट से चुनाव लड़े थे. 91869 वोट पाकर शिवपाल यादव तीसरे स्थान पर रहे थे. अगर यह वोट अक्षय को मिले होते और चाचा शिवपाल अखिलेश के साथ होते तो फिरोजाबाद सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाती.

बीजेपी झूठ बोलती है

फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी ने कितना झूठ बोला था. बीजेपी ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, क्या अच्छे दिन आए. बीजेपी ने कहा था कि 15-15 लाख रुपए सबके अकाउंट में डालेंगे, क्या उन्होंने किसी के खाते में 15 रुपए भी डाले.बीजेपी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे,बताओ कितने लोगों को मिला रोजगार.

Latest news

Related news