UP BJP Infighting: उत्तर प्रदेश में बीजेपी में जल रही आन्तरिक कलह पर समाजवादी पार्टी और दूसरे विपक्षी दल खूब तंज कस रहे है. बुधवार को कांग्रेस और एसपी के पोस्ट के जवाब में केशव प्रसाद मौर्या ने पोस्ट कर कहा था कि, “यूपी में सपा की गुंडागर्दी की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 को दोहराएगी.” अब गुरुवार को फिर अखिलेश यादव ने पोस्ट कर केशव मौर्या को खुला ऑफर दे डाला है.
UP BJP Infighting: मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!-अखिलेश यादव
गुरुवार को एक्स पर किए एक पोस्ट में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने फिर बीजेपी में मची आन्तरिक कलह पर चुटकी ली है. अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो की तर्ज पर केशव मौर्या के लिए ताजा ऑफर पेश किया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, “मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ! ”
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
दरअसल जब से बीजेपी की आन्तरिक कलह खुलकर सामने आई है तबसे अखिलेश यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो केशव मौर्या का नाम लेकर कह रहे है कि अगर केशव मौर्या 100 विधायक तोड़ लाए तो वो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे
Akhilesh Yadav Roasting UP BJP like anything 😆🔥
He gave open offer to Keshav Prasad Maurya that Break 100 MLA from BJP & SP will support to form Govt
Can Stool minister do it 🤗🤣#AkhileshYadav #YogiAditynath #Yogi
— Veena Jain (@DrJain21) July 18, 2024
पीएम से मिले यूपी बीजेपी चीफ-क्या बताई लोकसभा में हार की वजह?
इस बीच यूपी को लेकर सत्ता के गलियारों में खबर ये है कि बुधवार को यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में पार्टी को प्रभावित करने वाले संगठनात्मक मामलों से अवगत कराया.
ऐसा कहा जा रहा है कि चौधरी ने पीएम से दो विभाग गृह और सूचना विभाग की शिकायत की है. चौधरी ने पीएम मोदी को बताया कि दोनों ही विभागों के चलते संगठन और कार्यकर्ताओं दोनों को नुकसान हुआ है. उन्होंने निरंकुश और बेलगाम पुलिस की शिकायत करते हुए कहा कि सूचना विभाग अपने ही पार्टी के नेताओं के ही चरित्र हनन करने की साजिश सच रहा है.
इसके अलावा चौधरी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए मतदाताओं के नाम सूची से काटने और जातीय गोलबंदी करने जैसी साजिशों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी और कहा कि, यूपी में कड़े फैसले लेने की सख्त जरूरत है.
ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही उत्तर प्रदेश में बड़े संगठनात्मक बदलाव की घोषणा करेगा.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस की 24 जुलाई से शुरू हो रही केदारनाथ धाम बचाओ पैदल यात्रा का पूर्व सीएम ने किया समर्थन