Thursday, January 22, 2026

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप-“चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा.”

Akhilesh Yadav :  दिल्ली में विधानसभा चुनाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश में एक सीट पर भी उपचुनाव हुआ.मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर और बड़े आरोप लगाये हैं. अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा को लपेटते हुए चुनाव आयोग पर  हमला किया . अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ये भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा.”

Akhilesh Yadav का  प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप

अखिलेश यादव प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गये, बीजेपी के गुंडों को पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिलता नजर आया. पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया. अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ऐसे वीडियो शेयर किये हैं जिसमे लोग खुले आम कहते नजर आ रहे है कि उन्होंने एक से अधिक वोट डाले हैं.

अखिलेश यादव ने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाया कि अधिकारी वोटर्स के बीच डर पैदा करने के लिए माहौल बानते दिखाई दिये. हलांकि पुलिस के अधिकारी ने इस पर फोटो पर सफाई देते हैं हुए कहा है कि पुलिस कर्मी किसी को डराने धमकाने के लिए नहीं बल्कि बूथों पर तैनात राजनीतिक दलों के एजेंट्स की जानकारी ले रहे थे.

https://x.com/yadavakhilesh/status/1886999073615700133

भाजपा का दावा- मिल्कीपुर में होगी ऐतिहासिक जीत  

अखिलेश यादव को आरोपों पर भाजपा के सांसद रवि किशन और प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा है कि  मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी का ऐतिहासिक जीत होगी. आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा का रिजल्ट भी दिल्ली चुनाव के साथ 8 फरवरी को आयेंगे.

Latest news

Related news