Wednesday, October 8, 2025

जेल से रिहाई के बाद आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, हुई दोनों की भावुक मुलाकात

- Advertisement -

Akhilesh-Azam Meeting : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की जेल से रिहाई के 15 दिन बाद बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिलने रामपुर पहुंचे . लंबे अरसे के बाद अखिलेश यादव से मिलते हुए आजम खान बेहद भावुक नजर आये. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक ही कार में बैठक कर अपने घर तक पहुंचे.

Akhilesh-Azam Meeting से बदलेगा माहौल ?

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नाराजगी की खबरों के बीच आज जब अखिलेश यादव आजम खान से मिलने पहुंचे तो देखने वालों को ऐसा लगा कि पार्टी से अलग व्यक्तिगत स्तर पर दोनों नेताओं के बीच गहरा रिश्ता और सम्मान मौजूद है.रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव से आजम खान गले मिले और ऐसा संकेत दिया कि दोनों नेता एक दूसरे से मिलकर पुराने गिले‑शिकवे भुलाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

अखिलेश यादव ने अपने सोशल  मीडिया पर पोस्ट की मुलाकात की तस्वीरें 

अखिलेश यादव ने रामपुर में आजम खान के घर मुलाकात के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें उन्होने शायराना अंजाद में लिखा. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान उनकी पार्टी के दरख्त हैं. पुराने लोगों की बात ही कुछ और है . अब आजम खान साहब के आ जाने के बाद  2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.

क्या कहें भला उस मुलाक़ात की दास्तान

हेलिकॉप्टर से रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव  

हाल ही में बरेली में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को शहर में घुसने की इजाजत नहीं दी,जिसकी वजह से अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट से सीधे हेलिकॉप्टर से रामपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर जौहर विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर आजम खान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अखिलेश यादव का हाथ पकड़कर आजम खान भावुक नजर आये. जब अखिलेश से आजम मिले तो उनकी आंखें भर आईं.

एक ही कार मे बैठकर घऱ पहुंचे आजम और अखिलेश  

एयरपोर्ट से आजम खान और अखिलेश एक ही कार से घर पहुंचे और दोनों नेता घर के अंदर चले गये. इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी यहां मौजूद थे लेकिन किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई. यहां तक की सभी सुरक्षाकर्मियों को भी बाहर ही रोक दिया गया. घर  के अंदर आजम खान के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद था. दोनों नेताओं के बीच बातचीत चल रही है.

अखिलेश यादव-आजम खान की खास है ये मुलाकात !

जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव और आजम खान की ये मुलाकात केवल व्यक्तिगत भावनाओं के कारण नहीं है बल्कि इसके बड़े सियासी मायने भी हैं.दोनों नेताओं की ये मुलाकात पार्टी के संगठनात्मक और चुनावी दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. माना जा रहा है कि अगर अखिलेश यादव आजम खान की नाराजगी दूर करने में सफल रहे तो उत्तर प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिलना तय है. दोनो नेताओं की इस मुलाकात को आपसी संबंधों को दोबारा स्थापित करने के रूप में देखा जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news