Friday, September 20, 2024

Akhilesh Yadav: 2024 में क्या अखिलेश यादव बनेंगे पीएम? जनिए क्या दिया अखिलेश ने जवाब

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव मुंबई के दौरे पर है. अखिलेश ने अपने दौरे को परिवारिक बताया. हलांकि पत्रकारों ने जब राजनीतिक सवाल दागे तो अखिलेश यादव ने भी सीधे जवाब. अखिलेश यादव ने कहा, “जब से मेरे मुंबई दौरा के बारे में खबर आई तो कुछ अलग ही खबर चल रही है कि मैं कुछ पार्टी लीडर से मैं मिलने वाला हूं. देश का माहौल ऐसा है कि सत्ता में बैठे लोगों से ज्यादा, सत्ता से दूर लोगों के गरीब किसान गरीब पार्टियों के गठबंधन की चर्चा चल रही है लेकिन सभी चर्चाओं में सबसे बड़ी चर्चा महाराष्ट्र की है, जिस तरह सदस्यों का महाराष्ट्र में फेरबदल हुआ और उसके बाद खबरों में चला कि उत्तर प्रदेश में इसी तरह से पार्टी तोड़ी जाएगी उससे साफ है कि आने वाले समय में देश की राजनीति से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा”

अपनी पीएम उम्मीदवारी पर क्या बोले अखिलेश

अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि, क्या अखिलेश यादव 2024 में खुद को विपक्ष का चेहरा मानते हैं? इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे पास कई चेहरे हैं जब समय आएगा तो हम लोग तय कर लेगें.”


क्या महंगाई पर बोलने पर भी अब जेल जाना होगा-अखिलेश

वहीं महंगाई पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, एक कार्यकर्ता ने टमाटर बेचने को लेकर आवाज उठाई, खबर बनाई तो उसे थाने में बंद कर दिया गया. अखिलेश यादव ने कहा कि, क्या महंगा टमाटर हम कहेंगे तो हमें जेल भेजा जाएगा. सोचिए कितने कमजोर सरकार है. एक टमाटर को लेकर किसी ने आवाज दी उसे थाने में बंद कर दिया.

यूसीसी के खिलाफ है समाजवादी पार्टी-अखिलेश यादव

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पार्टी का रुख साफ करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, एसपी यूसीसी के खिलाफ है. हमारा संविधान हमारा लोकतंत्र मजबूत हो यह हम चाहते हैं. जो लोग घबराए हुए हैं और जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है वही ये सवाल उठा रहे है.

बीजेपी का काम बांटो और राज करो-अखिलेश

समाजवादी प्रमुख ने कहा कि, बीजेपी की क्या रणनीति है, कभी-कभी लोगों को समझ में नहीं आता है बीजेपी इसी तरह से काम करती है लोगों को तोड़कर समाज को तोड़कर बंटवारा करके. भारतीय जनता पार्टी इसी तरह आगे बढ़ती है बंट कर. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बेमानी नहीं की होती तो समाजवादी पार्टी की सरकार होती.

ये भी पढ़ें- Himachal floods: अगले 24 घंटे है खतरनाक, हिमाचल में घर से नहीं निकलना, देखिए…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news