Wednesday, December 10, 2025

‘जिस वंदे मातरम् ने आजादी में सबको जोड़ा, आज के दरारवादी लोग उसपर देश को तोड़ना चाहते हैं.’ अखिलेश यादव पीएम पर पलटवार

लोकसभा में वंदे मातरम Vande Mataram पर चर्चा में समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, ‘जिस वंदे मातरम् ने आजादी में सबको जोड़ा, आज के दरारवादी लोग उसपर देश को तोड़ना चाहते हैं.’ अखिलेश यादव ने कहा कि ये गीत गाने के लिए उसके

कुछ लोग अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे, आज वे खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं-अखिलेश यादव

वंदे मातरम पर बहस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘वंदे मातरम आजादी की लड़ाई का प्रेरणा स्रोत था, जिसने भारतीयों को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट किया और लड़ने की ताकत दी. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा गाए जाने के बाद यह गीत लोकप्रिय हुआ और स्वदेशी आंदोलन की आवाज बन गया.’
उन्होंने कहा, ‘सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हर चीज को अपने नाम करना चाहते हैं, जबकि वंदे मातरम किसी पार्टी या व्यक्ति की संपत्ति नहीं बल्कि पूरे देश की भावना है. जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया, वे वंदे मातरम का महत्व क्या समझेंगे? कुछ लोग अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे, आज वे खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं.’

जो महापुरुष उनके नहीं है उनको भी वह ओन करना चाहते हैं-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “जो हमारे सत्ता पक्ष के लोग हैं वह हर चीज को ओन करना चाहते हैं. जो महापुरुष उनके नहीं है उनको भी वह ओन करना चाहते हैं.”

Vande Mataram से आज के दरारवादी लोग देश को तोड़ना चाहते हैं-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर देश में फूट डालो राज करो नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “जिस वंदे मातरम् ने आजादी में सबको जोड़ा, आज के दरारवादी लोग उसपर देश को तोड़ना चाहते हैं.”

यह राष्ट्रवादी नहीं राष्ट्र विवादी लोग हैं-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि, “जिन्होंने आजादी के आंदोलन में भाग ही नहीं लिया वह वंदे मातरम् का महत्व क्या जानेंग. यह राष्ट्रवादी नहीं राष्ट्र विवादी लोग हैं.”

उत्तर प्रदेश के साथियों ने कम्युनल पॉलिटिक्स का अंत किया है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बार करते हुए कहा कि, “उत्तर प्रदेश के साथियों ने कम्युनल पॉलिटिक्स का अंत किया है, जहां से कभी इन्होंने शुरू की थी”

अखिलेश यादव ने लोकसभा में बढ़ते हवाई किराए पर सवाल उठाए

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बहस के दौरान बढ़ते हवाई किराए और इंडिगो के कामकाज में बड़े पैमाने पर रुकावटों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम नागरिक के लिए सस्ती हवाई यात्रा सुनिश्चित करने में विफल रही है. उन्होंने सरकार से पूछा, “इंडिगो के हवाई जहाज उड़ नहीं रहे हैं कि उड़ाए नहीं जा रहे हैं?”

ये भी पढ़ें-Parliament session: ‘नेहरू जी के योगदान पर नहीं लगा पाओगे काला दाग’, वंदे मातरम बहस में कांग्रेस ने पीएम मोदी दिया करारा जवाब

Latest news

Related news