Tuesday, December 9, 2025

SIR debate: अखिलेश यादव ने EC को ‘पक्षपाती’ बताया, SIR के दौरान मरने वाले BLO’s के लिए की 1 करोड़ मदद की मांग

SIR debate: मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया को ‘बायस्ड’ कहा. अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त के चुनाव, SIR पर रोक, ईवीएम के बदले बैलेट से चुनाव जैसे कांग्रेस पार्टी की चुनाव सुधारों की मांगों से सहमती जताई.

वह (चुनाव आयोग) निष्पक्ष क्यों नहीं है, सवाल यह है-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के एमपी अखिलेश यादव चुनावों के निष्पक्ष होने पर जोर दिया और पूछा, “यह चुनाव जीते जाते हैं हारे जाते हैं लेकिन जिस संस्था की जिम्मेदारी निष्पक्ष रहने की है वह निष्पक्ष क्यों नहीं है, सवाल यह है.”

चुनाव से पहले सीधे कैश ट्रांसफर को रोका जाना चाहिए

अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में सरकार की ओर से जीविका दीदियों को 10 हज़ार ट्रांसफर करने का मुद्दा भी उठाया और मांग की कि, “चुनाव जीते जाते हैं, हारे जाते हैं. चुनाव कभी कोई जीतता है कभी कोई, एक समय था हमारे 5 सांसद थे, आज भारतीय जनता पार्टी को दूसरे नंबर पर करके हम यहां हैं.”

बाय इलेक्शन में वोट चोरी नहीं वोट डकैती हुई है

अखिलेश यादव ने मिलकीपुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “जितने भी बाय इलेक्शन हुए हैं वहां वोट चोरी नहीं वोट डकैती हुई है”

इलेक्शन कमीशन को बताया ‘बायस्ड’

अखिलेश यादव ने यूपी चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनाव में धांधली की जितनी भी शिकायतें की गई चुनाव आयोग ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायतों की रिसीविंग स्लिप है लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि उनको शिकायतें मिली ही नहीं. अखिलेश यादव ने कहा “जिस इलेक्शन कमीशन से हमें यह उम्मीद थी कि निष्पक्ष काम होगा निष्पक्ष कार्रवाई होगी, वह हमें नहीं देखने को मिली.”

SIR debate: अंदर ही अंदर यह NRC वाला काम कर रहे हैं

अखिलेश यादव ने एसआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार चोर रास्ते से एनआरसी का काम चुनाव आयोग से करा रही है. उन्होंने कहा, “यह SIR नहीं है, अंदर ही अंदर यह NRC वाला काम कर रहे हैं, इसलिए डिटेंशन सेंटर बन रहे हैं.”

मीडिया और सोशल मीडिया पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव ने मीडिया के सरकारी भोंपू के जैसे काम करने का मुद्दा उठाया और कहा,”मीडिया में बराबर का हम लोग को भी स्पेस मिलना चाहिए. सोशल मीडिया पर दूसरे की इमेज खराब करने के लिए पैसा खर्चा किया जा रहा है.”

मारे गए बीएलओ को चुनाव आयोग से कि 1 करोड़ की मदद मिलनी चाहिए

“यूपी में SIR में अभी तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। हमने 2 लाख की मदद की है, हमारी मांग है चुनाव आयोग से कि 1 करोड़ की मदद और सरकार नौकरी मिलनी चाहिए।”

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष होना सबसे बड़ी जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष की शिकायतें ही नहीं सुनेगा तो लोकतंत्र कैसे चलेगा.

ये भी पढ़ें-इंडिगो संकट पर बोले पीएम मोदी, नियम कानून के नाम पर यात्रियों की असुविधा स्वीकार्य नहीं

Latest news

Related news