गाजियाबाद : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांशा दुबे मामले में बनारस पुलिस के साथ मिलकर ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने समर सिंह samar singh को गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके के चार्म्स कैसल सोसाइटी से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
राजनगर एक्सटेंशन की चार्ल्स क्रिस्टल सोसाइटी से गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने बनारस पुलिस के साथ मिलकर राजनगर एक्सटेंशन की चार्ल्स क्रिस्टल सोसाइटी से आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार किया. इससे पहले आरोपी समर सिंह नोएडा में छुप कर रह रहा था. 4 दिन पहले ही वो यहां आया था.
गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस के DCP निपुण अग्रवाल के अनुसार गुरुवार को वाराणसी पुलिस की टीम आरोपी समर सिंह को ढ़ूंढती हुई यहां आई थी. आकांक्षा दुबे akanksha dubey मामले में हमसे मदद मांगी थी. इसके बाद गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित गांव मोरटा के पास एक सोसाइटी से वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को कस्टडी में लिया है. फिलहाल अभी समर सिंह गाजियाबाद में है.
फरार चल रहा था आरोपी समर सिंह samar singh
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार किया है. आईपीसी की धारा 306 में फरार आरोपी समर सिंह के बारे में वाराणसी पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी. जिसके बाद आजमगढ़ निवासी समर को गाजियाबाद के चार्म्स कैसल से रात में करीब 1:00 बजे गिरफ्तार किया गया.
होटल में मिली थी आकांक्षा की लाश
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की लाश वाराणसी के एक होटल में पाई गई थी. आकांक्षा वहां किसी शूटिंग के सिलसिले में रह रही थी. जिस कमरे में आकांक्षा दुबे रह रही थी उसी के बगल में उनकी मेकअप आर्टिस्ट भी थी. मेकअप आर्टिस्ट का कहना है कि जब सुबह देर तक आकांक्षा का कमरा नहीं खुला तब उन्होंने होटल के कर्मचारियों को सूचित किया. कमरा खुलने पर आकांक्षा का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था लेकिन बाद में पता चला कि मरने से पहले आकांक्षा ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. उसकी मदद से मामले की तह तक जाने में मदद मिली.
परिजनों ने समर सिंह पर लगाया था आरोप
आकांक्षा के परिवार वालों का कहना था कि ये आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है. परिवार वालों ने आकांक्षा की मौत के लिए भोजपुरी गायक समर सिंह को जिम्मेवार ठहराया. परिजनों के आरोप के आधार पर ही समर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद से ही समर सिंह फरार चल रहा था. वो लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था . आखिरकार वो गाजियाबद से गिरफ्तार हो गया.