Ajit Pawar plane crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस के लीयरजेट 45 विमान के बारामती में दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान क्रैश होने से मौत हो गई. इस बीच, बड़ी संख्या में समर्थक बारामती अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं, जहां उनका पार्थिव शरीर लाया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी मौत पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और कहा है कि वह और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बारामती जा रहे हैं.
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पवार के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
फडणवीस ने डिप्टी सीएम की मौत पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषणा किया
पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती जा रहे हैं, और अजित पवार के परिवार से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
उन्होंने अजित पवार की मौत पर तीन दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की. इस दुखद घटना पर शोक जताने के लिए आज राज्य में छुट्टी भी घोषित की गई है.
विमान दुर्घटना की जांच होगी- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बारामती में हुए विमान हादसे की जांच की जाएगी.
उन्होंने बताया कि पवार राज्य में 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के प्रचार के तहत जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे.
बारामती अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई
न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए विज़ुअल्स में दिखाया गया है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार के पार्थिव शरीर को बारामती अस्पताल लाए जाने के बाद वहां अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है. आज सुबह मुंबई से बारामती जाते समय एक प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी.
#WATCH | Maharashtra | Huge crowd gathers outside Baramati hospital as mortal remains of Maharashtra Deputy CM and NCP leader, Ajit Pawar, have been brought here
He died in a charter plane crash while travelling from Mumbai to Bramati this morning. pic.twitter.com/xVcbIwxJIQ
— ANI (@ANI) January 28, 2026
उन्हें खराब परफॉर्मेंस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं था -रितेश देशमुख
एक्टर रितेश देशमुख ने बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत पर दुख जताया और कहा कि NCP नेता के अचानक चले जाने से उन्हें “गहरा सदमा” लगा है और उनका दिल “टूट गया है.”
उन्होंने X पर लिखा, “यह जानकर गहरा सदमा लगा और बहुत दुख हुआ कि हमने एक दुखद हादसे में अजित दादा को खो दिया. महाराष्ट्र के सबसे डायनामिक नेताओं में से एक, उन्हें खराब परफॉर्मेंस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं था और वह अपने आस-पास के लोगों को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करते थे.”
Ajit Pawar plane crash:’विमान अस्थिर लग रहा था’- प्रत्यक्षदर्शी
एक चश्मदीद ने ANI को बताया कि विमान नीचे उतरते समय अस्थिर लग रहा था, और ज़मीन से टकराने के बाद उसमें आग लग गई. उन्होंने कहा, “एक बहुत बड़ा धमाका हुआ. उसके बाद, हम यहाँ भागे और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी। विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए.”
आस-पास रहने वाले लोग विमान में सवार लोगों की मदद करने के लिए उस जगह की ओर दौड़े, लेकिन आग की गर्मी के कारण कई लोग पास नहीं जा पाए. चश्मदीद ने बताया कि वह पल बहुत दुखद था, और धमाके और आग की तेज़ी के कारण लोग फंसे रह गए और कुछ नहीं कर पाए.
A tragic plane crash has shocked the nation, with eyewitnesses describing horrifying scenes from the crash site. According to a person present at the scene, the aircraft appeared unstable during descent before crashing and bursting into flames. The witness recalled multiple… pic.twitter.com/CkMmWKHYI5
— Hindustan Times (@htTweets) January 28, 2026
जांच टीम जांच शुरू करने के लिए बारामती रवाना
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने को बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड की एक टीम घटनास्थल की जांच करने और क्रैश की जांच शुरू करने के लिए दिल्ली से पुणे और फिर बारामती के लिए रवाना हो गई है.
इस बीच, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड के डायरेक्टर जनरल मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति अजित पवार VSR एविएशन द्वारा संचालित बॉम्बार्डियर लीयरजेट 45 विमान में यात्रा कर रहे थे.
‘बेहद दुखद’, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की मौत पर बोले राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “आज एक हवाई जहाज दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों के निधन की खबर बेहद दुखद है.”
उन्होंने आगे कहा, “दुख की इस घड़ी में मैं महाराष्ट्र के लोगों के साथ खड़ा हूं. दुख की इस घड़ी में मैं पूरे पवार परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पवार की मौत को “अपूरणीय क्षति” बताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार की मौत पर शोक व्यक्त किया.
उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा: “महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार सहित कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. महाराष्ट्र के विकास में, खासकर सहकारी क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. मैं उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. भगवान इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.”
ये भी पढ़ें-Budget session 2026: बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन में जी राम जी कानून के जिक्र पर विपक्ष का हंगामा

