Wednesday, July 23, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर AIR INDIA के विमान में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

- Advertisement -

AIR INDIA Plane Fire :  मंगलवार की शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI)  पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब  विमान की लैंडिंग के बाद अचानक फ्लाइट के एक हिस्से में आग लग गई. ये विमान हॉगकॉंग से दिल्ली आई थी. आग लगने की घटना उस समय हुई जब विमान लैंड करने के बाद रनवे पर खड़ा ही हुआ था और यात्री विमान से बाहर आ रहे थे.

AIR INDIA Plane Fire : बाल बाल बचे यात्री 

गनीमत ये रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया. आग विमान के ऑग्जलरी पावर यूनिट (APU) में लगी थी. ये वो समय था जब यात्री विमान से उतरना शुरु ही किये थे. गनीमत ये रही कि आग से केवल विमान के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है, लेकिन सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. सभी को सकुशल विमान से उतार लिया गया है.

हांगकांग से दिल्ली आया था ये विमान

आग लगने की ये घटना एयर इंडिया के विमान संख्या AI- 315 में हुई , जो हांगकॉग से दिल्ली आई थी. इस घटना की जांच शुरु हो गई है. पता लगाया जा रहा है कि अचानक आग कैसे लगी . इस घटना के बारे में एयर इंडिया ने जो शुरुआती जानकारी दी है उसके मुताबिक सिस्टम के द्वारा आग का पता चलते ही सुरक्षा उपकरण एक्टिव हो गये और  APU अपने आप बंद हो गई. जिसके कारण आग फैलने से रोका जा सका और सभी यात्री और चालक दल के लोग सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए.

एयर इंडिया ने बताया है कि उनके विमान जो एक ट्विन-जेट एयरबस है – A321 – को थोड़ा नुकसान हुआ,. एयर इंडिया के मुताबिक इस विमान का परिचालन जाँच पूरी होने तक रोक दिया गया है और इसके संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) को सूचना दे दी गई है.

 AIR INDIA को 6 महीने में मिला है 5 बार सुरक्षा उल्ल्घन का नोटिस

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का समय पिछले कुछ  काफी खराब चल रहा है. अपनी लक्जरी सेवा के लिए जानी जाने वाली इस एयरलाइन में पिछले कुछ समय से काफी परेशानियां आ रही हैं. पिछले 6 महीनों में इस एयरलाइन कंपनी को 5 बार सुरक्षा उल्लंघनों के लिए नोटिस मिले चुके हैं. अब इस ताजा घटना से एयरलाइन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

एयर इंडिया के विमान में 2 दिनों में तीसरा हादसा

एयर इंडिया के विमान में पिछले 48 घंटों में यह तीसरी घटना है, जिसमे यात्री बाल-बाल बचे हैं. इससे पहले सोमवार को कोच्चि-मुंबई की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई थी, जिससे विमान और टरमैक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.इस विमान का इंजन कवर भी उखड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

इसी दिन दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में हादसा हुआ, जब अंतिम क्षण में अपनी एयरलाइन ने दिल्ली कोलकाता की अपनी उडान रद्द कर दी थी. एयरलाइन ने बाद में कहा कि उड़ान के दौरान एक तकनीकी समस्या का पता चला था. जिसके बाद उडान को रद्द करने का फैसला लिया गया. ये एक संयोग ही है कि पिछले महीने भी एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी खरीबी आई थी, तब ये विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था और विमान को हांगकांग हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news