Friday, October 10, 2025

Bangladesh: ढाका में वायुसेना का विमान स्कूल की इमारत से टकराया, 19 की मौत

- Advertisement -

Bangladesh: बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका में एक स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया. रॉयटर्स के अनुसार, एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई.

हादसे के समय स्कूल में बच्चे थे मौजूद

स्कूल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे से उठता धुआँ काफी दूर से देखा जा सकता था. आग बुझाने के लिए कम से कम आठ अग्निशमन दल मौके पर पहुँचे.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में बच्चे मौजूद थे. दुर्घटना के बाद के वीडियो में एक लॉन के पास भीषण आग दिखाई दे रही थी जिससे आसमान में धुएँ का घना गुबार उठ रहा था, जिसे लोग दूर से देख रहे थे. इसके अलावा कई ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें बच्चे भागते नज़र आ रहे हैं.

बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस ने त्रासदी को ‘अपूरणीय’ बताया

बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस ने इस त्रासदी को “अपूरणीय” बताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दुर्घटना के कारणों की गहन जाँच का वादा किया और प्रभावित लोगों को “हर संभव सहायता” देने का वादा किया.

Bangladesh सेना के F-7 BGI विमान हुआ क्रेश

बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क विभाग के बयान के अनुसार, गिराया गया F-7 BGI विमान वायु सेना का था.
बीडीन्यूज24 ने अग्निशमन सेवा केंद्रीय नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम के हवाले से बताया, “प्रशिक्षण विमान दियाबारी के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हमारी टीम ने एक शव बरामद किया है. वायु सेना ने घायल चार लोगों को बचाकर अपने साथ ले गई है.”
अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए, हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-रनवे से आगे निकला कोच्चि से मुंबई आ रहा Air India का विमान, मुंबई में भारी बारिश के बीच टला हादसा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news