सीवान (ब्यूरो रिपोर्ट ) सीवान में शनिवार शाम एक बड़ी राजनीतिक हत्या हुई. असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी AIMIM के जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल को अपराधियों ने गोली मार दी जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
AIMIM नेता आरिफ जमाल को उनके दुकान पर मारी गई गोली
घटना के सम्बंध में बताया गया कि जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा के तकिया गांव में रहने वाले आरिफ जमाल ने हाल ही में गांव में ही एक फ़ास्ट फूड की दुकान खोली थी.घटना तब हुई जब वो अपनी दुकान पर ही बैठे थे, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आये और सीधा आरिफ जमाल पर फायरिंग कर दिया. गोली आरिफ जाल के पेट में लगी, और जिसके बाद वो जमान पर गिर गये. खून बहुत सारा बह गये. इसके बाद भी अपराधियों ने हवा में फायरिंग और वहां से फरार हो गये..
इलाज के लिए पटना ले जाते हुए रास्ते में हुई मौत
घटना के समय मौके पर काफी लोग मौजूद थे,वे लोग आरिफ जमाल को उठाकर सीवान सदर अस्पताल ले गये , जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद खराब हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन इस दौरान ही उसकी मौत हो गई.
आरिफ जमाल को मारना ही था अपराधियों का मकसद
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल आरिफ जमाल से संबंधित बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. वही उनके गांव के लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि आरिफ जमाल काफी एक्टिव नेता थे और हाल में ही कुतुब छपरा मोड़ पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोली थी. जिसपर वह रोज की तरह बैठे थे,तभी अपराधियों ने गोली मारने का काम किया है.
हत्या के पीछे क्या वजह है ये अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन प्रारंभिक संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह से टारगेट किलिंग की गई है उसके पीछे अपराधियों का मकसद आरिफ जमाल को मारना ही था. इसके पीछे कोई आपसी रंजिश या कोई अन्य कारण है इसका पता लगाने में पुलिस लगी हुई है.